Nizamuddin Firing Incident: निजामुद्दीन में हिंसा से फैली दहशत! दुकान खाली कराने को लेकर खुलेआम फायरिंग में शख्स को लगी गोली, हमलावर फरार
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के सामने दुकान खाली कराने के विवाद में हुई फायरिंग में दुकानदार घायल हो गया. आरोपी एहसान और उसके साथियों की तलाश जारी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए टीमें गठित की हैं.
Nizamuddin Firing Incident: दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के सामने शुक्रवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया. एक दुकान खाली कराने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और देखते ही देखते मौके पर फायरिंग शुरू हो गई. इस घटना में दुकानदार फुरकान को गोली लगी और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अचानक करीब 11 बजे रात को गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा. स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आरोपी एहसान नामक व्यक्ति, जो पहले फुरकान की दुकान किराए पर चला रहा था, अपने करीब दर्जनभर साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और कहासुनी के बाद फायरिंग शुरू कर दी.
फुरकान के पैर में लगी गोली
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फुरकान ने कुछ दिन पहले अपनी दुकान एहसान से वापस ले ली थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनातनी चल रही थी. फुरकान निजामुद्दीन मरकज के सामने खड़ा था, तभी एहसान अपने साथियों के साथ आया और बहस के बाद पांच राउंड फायरिंग कर दी. एक गोली फुरकान के पैर में लगी, जिसे तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत स्थिर है.
लोगों की मदद से पहुंचाया अस्पताल
पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल भेजा गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सभी एंगल से जांच जारी
पुलिस ने बताया कि तीन टीमें बनाकर छापेमारी की जा रही है. आरोपी एहसान और उसके साथियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले को आपसी रंजिश बता रही है, लेकिन सभी एंगल से जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों में डर का माहौल
दिल्ली के निजामुद्दीन जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह की वारदात से स्थानीय लोग डरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की गोलीबारी से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें
- New Delhi stampede 2025: लगेज गिरने से मची भगदड़, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे करेगा ये बड़े बदलाव
- दिल्ली में जल भराव, मलेरिया ने पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा, आम आदमी पार्टी का भाजपा सरकार पर तीखा हमला
- 'देश तब बदलेगा, जब शिक्षा बदलेगी और शिक्षा तब बदलेगी, जब नेताओं की सोच बदलेगी', भारत की शिक्षा व्यवस्था पर बोले मनीष सिसोदिया