menu-icon
India Daily

'Be your own sugar daddy', क्यों तलाक के समय ये टी-शर्ट पहनकर कोर्ट पहुंचे थे युजवेंद्र चहल? धनश्री वर्मा संग तलाक पर खोले राज

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें हमेशा से सुर्खियों में बनी हुई थी. तलाक की आखिरी सुनवाई के दिन 'खुद अपने शुगर डैडी बनो' वाली टी-शर्ट पहनकर क्रिकेटर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. आखिरकार अब क्रिकेटर ने इसके पीछे की वजह बताई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Yuzvendra Chahal
Courtesy: Social Media

Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें हमेशा से सुर्खियों में बनी हुई थी. तलाक की आखिरी सुनवाई के दिन 'खुद अपने शुगर डैडी बनो' वाली टी-शर्ट पहनकर क्रिकेटर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. अब, चहल ने खुलासा किया है कि उन्होंने यह टी-शर्ट क्यों पहनी थी और उन्होंने यह बात भी मानी कि वह इस टी-शर्ट से किसी को संदेश देना चाहते थे.

राज शमनी के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान, चहल ने अपनी पर्सनल लाइफ और धनश्री वर्मा से तलाक के बारे में खुलकर बात की. पॉडकास्ट पर अपनी उपस्थिति के दौरान, चहल से इस टी-शर्ट को पहनने के पीछे के विचार के बारे में पूछा गया.

'शुगर डैडी' टी-शर्ट पर चहल

इस बारे में बात करते हुए, चहल ने कहा, 'मुझे कोई ड्रामा नहीं करना था. मैं बस एक संदेश देना चाहता था और मैंने वो दे दिया.' जब इस नारे के पीछे की वजह के बारे में और पूछा गया, तो चहल हंसे और कहा कि शुरुआत में उन्होंने कोई बयान देने की योजना नहीं बनाई थी, लेकिन दूसरी तरफ से किसी बात ने उन्हें जवाब देने के लिए मजबूर किया.

उसी दौरान चहल ने कहा, 'क्योंकि सामने से कुछ चीज हुई थी, और मेरा पहले मन नहीं था. फिर सामने से कुछ हुआ तो फिर मैंने कहा अब संभाल लो, अब मुझे नहीं बोलना किसी की. मैंने न किसी को गाली दी, बस मुझे मैसेज देना था.

बातचीत के दौरान, उन्होंने तलाक के दौरान वित्तीय समझौते के बारे में भी बात की और कहा कि बातचीत की प्रक्रिया कठिन थी. चहल ने कहा, "मैंने एक अच्छा सौदा किया था.'

युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी

धनश्री और चहल ने दिसंबर 2020 में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी की. उनकी मुलाकात कोविड-19 महामारी के दौरान हुई थी. इस साल की शुरुआत में दोनों के इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के बाद तलाक की अफवाहें उड़ीं.