Saket Court Incident: साकेत कोर्ट के लॉकअप में मचा बवाल! अंडर ट्रायल कैदी को पैरों से दबाकर मार डाला गया
Saket Court Incident: पुलिस ने बताया कि जयदेव और जितेंद्र ने पहले 24 वर्षीय अमन के सिर को सेल की दीवार पर मारा और फिर उसे दबोचकर अपने पैरों से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

Saket Court Incident: दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर स्थित लॉकअप में गुरुवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां विचाराधीन कैदी 24 वर्षीय अमन की उसी लॉकअप में मौजूद दो अन्य कैदियों—जयदेव और जितेंद्र—ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, पहले दोनों ने अमन का सिर दीवार से टकराया और फिर उसे जमीन पर दबाकर पैरों से गला घोंट दिया.
दक्षिण जिला के DCP अंकित चौहान ने बताया, 'जितेंद्र और अमन के बीच पहले से दुश्मनी थी. साल 2024 में जेल के बाहर अमन ने जितेंद्र और उसके भाई पर चाकू से हमला किया था. इसी पुरानी रंजिश के चलते जितेंद्र ने अपने साथी जयदेव के साथ मिलकर अमन की हत्या की साजिश रची.'
अमन पर हत्या के प्रयास का आरोप
अमन एक हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी था और कोर्ट में पेशी के लिए साकेत लाया गया था. घटना के वक्त लॉकअप में कई अन्य विचाराधीन कैदी भी मौजूद थे. लॉकअप के भीतर इतनी गंभीर घटना ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
घटना के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
हत्या की घटना के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और कोर्ट परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि जांच के लिए सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हत्या के पीछे की विस्तृत योजना की जांच की जा रही है.
पहले भी हो चुका है साकेत कोर्ट में हमला
साकेत कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था पहले भी सवालों के घेरे में आ चुकी है. अप्रैल 2023 में एक निलंबित वकील कमेश्वर कुमार सिंह ने एक महिला पर गोलियां चला दी थीं. महिला को पेट और हाथ में गोली लगी थी. वकील का क्लर्क भी घायल हुआ था. यह हमला भी आपसी रंजिश का परिणाम बताया गया था.
लॉकअप जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान में विचाराधीन कैदी की हत्या से पूरे न्यायिक सिस्टम में हड़कंप मच गया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है और हत्या के पीछे की गहराई से पड़ताल की जा रही है.
Also Read
- IIT दिल्ली में रहस्यमयी मौत! हॉस्टल में फांसी के फंदे से लटका मिला छात्र; पुलिस का बयान सुन उड़ गए सबके होश!
- दिल्ली के रोहिणी में दो मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
- सरकारी कर्मचारी अब नहीं खा पाएंगे मुफ्त का राशन, 5621 आए रडार पर, जांच पूरी, एक्शन की तैयारी