26 जनवरी का लॉन्ग वीकेंड इस बार घूमने के शौकीनों के लिए खास बनता नजर आ रहा है. शहरों की भागदौड़ और रोजमर्रा की थकान से दूर लोग सुकून और ठंडे मौसम का आनंद लेना चाहते हैं. जनवरी का आखिरी हफ्ता, छुट्टियों का सही तालमेल और पहाड़ों की ओर खिंचता मन, इन सबने हिल स्टेशनों को फिर से ट्रेंड में ला दिया है.
हालांकि इस साल जनवरी में बर्फबारी उम्मीद से कम रही है, लेकिन लॉन्ग वीकेंड से पहले मौसम ने करवट लेने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में स्नोफॉल हो सकता है. ऐसे में जो लोग इस वीकेंड बर्फ से ढकी वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, उनके लिए यह सही समय साबित हो सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक 19 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इसके असर से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ठंड बढ़ने की संभावना है, जबकि ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है. यही कारण है कि इस बार लो-एल्टीट्यूड हिल स्टेशन की जगह ज्यादा ऊंचाई वाले डेस्टिनेशन बेहतर विकल्प माने जा रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश में इस बार बर्फबारी मुख्य रूप से ऊपरी इलाकों तक सीमित रहने की संभावना है. शिमला, कुफरी और कसौली जैसे पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट्स पर स्नोफॉल के आसार बेहद कम बताए जा रहे हैं. हालांकि ठंड और हल्की बारिश की वजह से मौसम सुहावना बना रहेगा, जिससे घूमने का मजा कम नहीं होगा.
#WATCH | Himachal Pradesh's Shimla wakes up to a spell of intense snowfall pic.twitter.com/mdsszEU8Vm
— ANI (@ANI) January 23, 2026
अगर हिमाचल में बर्फबारी देखनी है, तो मनाली एक बेहतर विकल्प हो सकता है. एक्यू वेदर के अनुसार 26 से 28 जनवरी के बीच यहां बर्फ गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं स्पीति घाटी पहले से ही बर्फ से ढकी है और 26-27 जनवरी को यहां फिर से अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद है.
VIDEO | Himachal Pradesh: Popular tourist destination Manali receives heavy snowfall, turning the region into a white wonderland.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 23, 2026
The local met centre in Shimla has forecast heavy snowfall and rainfall. The Shimla administration has issued an advisory, asking people to not drive… pic.twitter.com/9ygakaxhqj
उत्तराखंड में भी इस सीजन बर्फबारी कम दर्ज की गई है. धनौल्टी, कौसानी और नैनीताल जैसे इलाकों में स्नोफॉल की संभावना नहीं है. हालांकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हालात अलग हैं. औली और चोपता में 26 और 27 जनवरी को बर्फबारी के आसार हैं, जिससे ये जगहें लॉन्ग वीकेंड के लिए परफेक्ट बन सकती हैं.
First snowfall of the season in Chakrata, Uttarakhand#loveisland #snowfall pic.twitter.com/GUEQ1VHgm9
— SUNIL NAVPRABHAT (@SunilNavprabhat) January 23, 2026
अगर आप 26 जनवरी के लॉन्ग वीकेंड पर बर्फबारी देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ऊंचाई वाले डेस्टिनेशन चुनना समझदारी होगी. यात्रा से पहले मौसम की ताजा अपडेट जरूर चेक करें और सड़क हालात की जानकारी लें. सही प्लानिंग के साथ यह लॉन्ग वीकेंड आपकी यादों में लंबे समय तक बस सकता है.