menu-icon
India Daily

हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच दिल्ली-NCR में तड़के सुबह अचानक बारिश की दस्तक, पारा और गिरने के आसार

दिल्ली-NCR में आज हल्की और रुक-रुक कर बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 घंटे में कुछ बाहरी इलाकों में वर्षा बढ़ सकती है. तापमान में हल्की गिरावट से ठंड का असर बना रहेगा.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच दिल्ली-NCR में तड़के सुबह अचानक बारिश की दस्तक, पारा और गिरने के आसार
Courtesy: ani

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में दिल्ली और आसपास के शहरों के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तड़के शीतलहर के बीच अप्रत्याशित बारिश हुई. मौसम विभाग ने राजधानी और एनसीआर शहरों में बारिश की भविष्यवाणी नहीं की थी, जो घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. यह अप्रत्याशित बारिश ऐसे समय में हुई है जब मौसम विभाग ने इन शहरों में बारिश का पूर्वानुमान नहीं लगाया था.

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बीच, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले दो घंटों में राजधानी और हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.

दिल्ली में बारिश की संभावना

दिल्ली के मौसम विज्ञान केंद्र ने सुबह 6:30 बजे जारी अपडेट में चेतावनी दी है कि राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. प्रीत विहार, आईटीओ, इंडिया गेट, अक्षरधाम, सफदरजंग, लोधी रोड, आरके पुरम और डिफेंस कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में आसमान में बादलों के बीच हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. इससे दिल्लीवासियों को कुछ इलाकों में मौसम ठंडा और आर्द्र महसूस हो सकता है.

राजधानी के अन्य हिस्सों पर असर

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, राजीव चौक, द्वारका, दिल्ली कैंट तथा आईजीआई हवाई अड्डे के आसपास हल्की से मध्यम बारिश या बूंदाबांदी संभव है. इसके साथ ही आसपास के इलाकों में भी बारिश का असर दिख सकता है, जिससे दिनभर मौसम थोड़ा सुहावना रहेगा.

NCR के बाहरी इलाकों में भी बारिश के संकेत

दिल्ली-NCR के बाहरी हिस्सों में भी आज बादलों की गतिविधि बनी रहने की संभावना है. इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़, सोहना, पलवल और तिजारा में भी हल्की बारिश का अनुमान है. इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम ठंडा बने रह सकता है.

अगले दो घंटों में सम्भावित बदलाव

मौसम विभाग ने अगले दो घंटों में एनसीआर के अन्य स्थानों जैसे बहादुरगढ़, करनाल, पानीपत, गोहाना, रोहतक, रेवाड़ी, नंदगांव, खैरथल और कोटपूतली में भी बारिश की संभावना जताई है. आसमान में बादलों की चाल को देखते हुए यह उम्मीद है कि कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को हल्की सावधानी बरतनी पड़ सकती है.

मौसम का मूड

पूरे क्षेत्र में बादलों की सक्रियता और हवाओं की दिशा से स्पष्ट है कि मौसम आज सामान्य से थोड़ा अलग रहेगा. हल्की बारिश और बूंदाबांदी के चलते तापमान में गिरावट संभव है, जिससे लोगों को ठंड का अहसास हो सकता है. ऐसे में हल्का जैकेट या स्वेटर साथ रखना बेहतर रहेगा.