दिल्ली में ‘स्पेशल 26’ स्टाइल से की धोखाधड़ी, फर्जी CBI टीम ने घर में की लूटपाट; फिर पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश
दिल्ली के वज़ीराबाद में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई, जहां तीन ठग 'स्पेशल 26' स्टाइल में CBI अफसर बनकर घर में लूट करने पहुंचे. असली फिल्मी अंदाज में हुई इस लूट की सच्चाई को दिल्ली पुलिस ने तेजी से उजागर कर आरोपियों को चंद दिनों में गिरफ्तार कर लिया.
Delhi heist News: दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक ऐसा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जो बिल्कुल बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26' की स्क्रिप्ट जैसा लग रहा था. लेकिन फर्क इतना था कि इस बार पर्दे पर नहीं, हकीकत में तीन ठगों ने CBI अफसर बनकर एक घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि दिल्ली पुलिस की तेज और तगड़ी कार्रवाई ने इस फिल्मी ड्रामे का पटाक्षेप चंद दिनों में ही कर दिया.
यह घटना 10 जुलाई की शाम को हुई, जब तीन लोग सफेद शर्ट, काली पैंट और फेस मास्क पहनकर इसरत जमीला नाम की महिला के घर पहुंचे. खुद को CBI अफसर बताते हुए बोले कि उनके पास एफआईआर और सर्च वारंट है. लेकिन जब घरवालों ने कागज दिखाने को कहा, तो कोई जवाब नहीं मिला. इनमें से एक ने परिवार को एक कोने में बैठा दिया और बाकी दो लोगों ने अलमारी तोड़कर करीब 3 लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए. जब इसरत ने रसीद मांगी, तो एक आरोपी ने उसकी बेटी की नोटबुक में झूठा हस्ताक्षर कर दिया और वहां से फरार हो गए.
एक फोन कॉल से शुरू हुई असली जांच
लूट के बाद इसरत को शक हुआ और उन्होंने तुरंत पुलिस को कॉल किया. मामला गंभीर था, इसलिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई और इलाके के 200 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले. वीडियो में दो संदिग्ध बाइक से भागते दिखे. बाइक एक महिला शाइना के नाम पर रजिस्टर्ड थी और जांच में पता चला कि वारदात के दिन बाइक चला रहा युवक केशव प्रसाद था.
उत्तराखंड तक पहुंची पुलिस की तलाश
तकनीकी निगरानी के जरिए पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन हरिद्वार में पाई, लेकिन वहां पहुंचने तक वो लोग मसूरी भाग चुके थे. आखिरकार पुलिस ने शाइना और केशव को मसूरी से गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर तीसरे साथी विवेक को हरिद्वार से पकड़ा गया.
रिश्ता, लालच और धोखा
पूछताछ में खुलासा हुआ कि शाइना इसरत की दूर की रिश्तेदार थी और उसे पता था कि घर में नकद और जेवर रखे जाते हैं. लालच में आकर उसने अपने दोस्त केशव को प्लान में शामिल किया, जिसने अपने पड़ोसी विवेक को भी जोड़ लिया. तीनों ने मिलकर फिल्मी अंदाज में CBI की नकल की और घर को निशाना बनाया.
बरामदगी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों से 1.75 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवर और नकली CBI अफसरों जैसी वर्दी व आईडी बरामद की है. अब तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और जल्द ही कोर्ट में पेश किए जाएंगे.
फिल्मी लुटेरों का पर्दाफाश!
इस पूरी वारदात में भले ही अपराधियों ने बॉलीवुड की स्टाइल में काम किया हो, लेकिन असली हीरो इस बार भी दिल्ली पुलिस ही बनी. तेज कार्रवाई और बेहतरीन टीमवर्क से उन्होंने साबित कर दिया कि फिल्मी कहानी हो या असली वारदात कानून के लंबे हाथ सबको पकड़ ही लेते हैं.
और पढ़ें
- Video: हाथियों ने कांवड़ भंडारा में मचाया हड़कंप, ट्रैक्टर को पलटा; युवक को पटककर गड्ढे में फेका
- Monsoon Session 2025: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला मानसून सत्र, विपक्ष हंगामेदार शुरुआत के लिए तैयार, आज होगी सर्वदलीय बैठक
- Yuzvendra Chahal Dating Rumours: धनाश्री से तलाक के बाद फिर मिला युजवेंद्र चहल को प्यार, लंदन से वायरल वीडियो ने खोली क्रिकेटर की पोल