गार्ड ने तेज हॉर्न बजाने से रोका, 'सनकी' शख्स ने थार से कुचला, वीडियो देखकर कांप जाएगी आत्मा
Delhi Airport Guard Accident: दिल्ली के महिपालपुर में तेज हॉर्न का विरोध करना एक सुरक्षा गार्ड को भारी पड़ गया, जब थार SUV चालक ने उसे गाड़ी से कुचल दिया और फरार हो गया. वीडियो में देखें थार चालक की गुंडागर्दी.

Delhi Airport Guard Accident: दिल्ली के महिपालपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक थार SUV सुरक्षा गार्ड को कुचलती है. सोमवार सुबह एक थार चालक ने राजीव कुमार पर गाड़ी चढ़ा दी, क्योंकि उन्होंने तेज हॉर्न बजाने से मना कर दिया था.
बिहार के रहने वाले राजीव कुमार दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं. सोमवार सुबह जब वे ड्यूटी के बाद कैब से उतरकर महिपालपुर चौक के पास घर की ओर पैदल जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक थार SUV ने बार-बार तेज हॉर्न बजाना शुरू कर दिया. राजीव ने ड्राइवर से हॉर्न बंद करने को कहा.
ड्यूटी की लाठी मांगी, फिर दी धमकी
SUV चला रहे विजय नामक युवक, जो रंगपुरी इलाके का निवासी है, ने पहले राजीव से उनकी ड्यूटी वाली लाठी मांगी. राजीव के मना करने पर आरोपी ने धमकी दी, 'मैं तुझे कुचल दूंगा.' कुछ ही सेकंड बाद, जैसे ही राजीव ने सड़क पार की, विजय ने अपनी थार से उन्हें टक्कर मारी. इससे भी अधिक हैरान करने वाली बात यह रही कि विजय ने गाड़ी को रिवर्स कर दोबारा राजीव पर चढ़ा दी.
दोनों पैरों में फ्रैक्चर, हालत गंभीर
इस हादसे में राजीव कुमार के दोनों पैरों में गंभीर फ्रैक्चर आए हैं और उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने 6 घंटे के भीतर आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या के प्रयास का केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि यह जानबूझकर किया गया हमला था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को जब्त कर लिया गया है.'
Also Read
- Delhi Lok Adalat Token Process: दिल्लीवालों की बल्ले-बल्ले! अब ऐसे होगा ट्रैफिक चालान माफ, जानिए पूरा प्रोसेस
- Pahalgam Attack: सीमा पर तनाव, दिल्ली में रणनीति, एयर चीफ और PM मोदी की 40 मिनट बैठक; रक्षा मामलों पर हुई चर्चा
- Delhi crime news: दिल्ली का गैंगस्टर यूपी में गिरफ्तार, हत्या के मामले में था आरोपी, ‘बाबू खत्री गैंग’ का था गुर्गा