Rajiv Chowk Metro Fraud: दिल्ली के सबसे व्यस्त मेट्रो स्टेशनों में से एक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक यात्री को ठगी की कोशिश का सामना करना पड़ा, लेकिन उसकी सतर्कता ने उसे धोखे से बचा लिया. यह अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Reddit पर @TAG-EE नाम के यूजर ने साझा किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
रेडिट पोस्ट के मुताबिक, घटना उस वक्त की है जब यूजर मेट्रो का इंतजार कर रहा था. तभी एक कुर्ता और जीन्स पहने युवक ने उससे संपर्क किया और कहा, 'मैं चेन्नई से हूं और एक कंपनी में काम करता हूं. बैंक का सर्वर डाउन है, ₹570 की जरूरत है.' उसने अपनी PhonePe स्क्रीन भी दिखाई और दावा किया कि सर्वर जल्द ही चालू हो जाएगा, तब वह पैसे वापस कर देगा.
हालांकि युवक की बातों में आत्मविश्वास था, लेकिन गंदे और बढ़े हुए नाखूनों, बिना ढंग के पहने कपड़ों और फर्जी ID कार्ड ने यात्री को संदेह में डाल दिया. उसने होशियारी से जवाब दिया, 'मेरे पास भी उसी बैंक का अकाउंट है, मैं चेक करता हूं सर्वर चल रहा है या नहीं', जबकि वास्तव में उसके पास उस बैंक का कोई खाता नहीं था.
जब युवक ने जवाब दिया कि दिक्कत सिर्फ चेन्नई ब्रांच की है, तो यूजर ने उसे बताया कि बैंक सर्वर सेंट्रलाइज्ड होते हैं, इस पर युवक निरुत्तर हो गया.
जब यूजर ने उसकी ID कार्ड को गौर से देखा, तो उस पर किसी कंपनी का नाम या लोगो नहीं था, सिर्फ एक सामान्य सा बैज लटका था. यह देखकर यात्री ने तुरंत वहां से दूरी बना ली. पोस्ट के अंत में यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोग आपके पास इमोशनल कहानियों के साथ आते हैं. पैसे की तंगी का नाटक करते हैं. सतर्क रहें, आजकल के ठग बहुत प्रोफेशनल दिखते हैं.'