menu-icon
India Daily

मान सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए खोला खजाना, किसी राज्य सरकार ने अपने लोगों के लिए नहीं किए इतने बड़े ऐलान : केजरीवाल

पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अस्पताल में बीमार हालत के बावजूद ऐतिहासिक राहत पैकेज का ऐलान किया. किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा, मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये, घरों और पशुओं के नुकसान की भरपाई, और किसानों के कर्ज की किश्त 6 महीने तक टालने जैसे फैसले शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
mann - kejriwal
Courtesy: web

पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए खजाना खोल दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही कैबिनेट बैठक बुलाकर बड़े राहत पैकेज की घोषणा की.

उनके फैसलों की सराहना करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज तक देश की किसी भी राज्य सरकार ने अपने लोगों के लिए इतने बड़े और संवेदनशील ऐलान नहीं किए.

किसानों के लिए सीधी मदद

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. यह राशि सीधे उनके हाथों में चेक के रूप में सौंपी जाएगी, ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके. इसके अलावा, कृषि को-ऑपरेटिव सोसाइटी और एग्रीकल्चर बैंकों से लिए गए कर्ज की किश्तें छह महीने तक टाल दी गई हैं, जिससे किसानों को सांस लेने का मौका मिलेगा.

मृतकों के परिवार को सहारा

बाढ़ से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को राज्य सरकार ने 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. सरकार का मानना है कि यह सहायता उन परिवारों को मुश्किल घड़ी में सहारा देगी, जो अपनों के जाने का गम झेल रहे हैं.

घर और पशुओं के नुकसान की भरपाई

सीएम मान ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के घर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके नुकसान की भरपाई सर्वे के बाद की जाएगी. वहीं, जिन किसानों या परिवारों के पशु बाढ़ में मारे गए हैं, उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाएगा. इस कदम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और जीवनयापन को स्थिर रखने में मदद मिलेगी.

मान के फैसलों पर नेताओं की प्रतिक्रिया

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि पंजाब के सीएम ने अस्पताल में रहते हुए भी सिर्फ अपने लोगों की चिंता की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब यह सुनिश्चित करेंगे कि यह मदद हर प्रभावित तक पहुंचे. मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि मान ने एक बेटे की तरह अपने पंजाब परिवार का ख्याल रखा है.

पंजाबियों का जज्बा और सेवा भाव

अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि कुदरत की मार झेलने के बावजूद पंजाबियों ने हौसले, भाईचारे और निस्वार्थ सेवा की मिसाल दी है. आप के सभी नेता और कार्यकर्ता लगातार मैदान में रहकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने इसे ‘पुण्य का काम’ बताते हुए सभी से अपील की कि पीड़ितों की पूरी ताकत से मदद की जाए.