पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने बाढ़ प्रभावितों की मदद के लिए खजाना खोल दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही कैबिनेट बैठक बुलाकर बड़े राहत पैकेज की घोषणा की.
उनके फैसलों की सराहना करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज तक देश की किसी भी राज्य सरकार ने अपने लोगों के लिए इतने बड़े और संवेदनशील ऐलान नहीं किए.
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बाढ़ से प्रभावित किसानों को 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. यह राशि सीधे उनके हाथों में चेक के रूप में सौंपी जाएगी, ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके. इसके अलावा, कृषि को-ऑपरेटिव सोसाइटी और एग्रीकल्चर बैंकों से लिए गए कर्ज की किश्तें छह महीने तक टाल दी गई हैं, जिससे किसानों को सांस लेने का मौका मिलेगा.
बाढ़ से अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को राज्य सरकार ने 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया है. सरकार का मानना है कि यह सहायता उन परिवारों को मुश्किल घड़ी में सहारा देगी, जो अपनों के जाने का गम झेल रहे हैं.
सीएम मान ने स्पष्ट किया कि जिन लोगों के घर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके नुकसान की भरपाई सर्वे के बाद की जाएगी. वहीं, जिन किसानों या परिवारों के पशु बाढ़ में मारे गए हैं, उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाएगा. इस कदम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और जीवनयापन को स्थिर रखने में मदद मिलेगी.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि पंजाब के सीएम ने अस्पताल में रहते हुए भी सिर्फ अपने लोगों की चिंता की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अब यह सुनिश्चित करेंगे कि यह मदद हर प्रभावित तक पहुंचे. मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि मान ने एक बेटे की तरह अपने पंजाब परिवार का ख्याल रखा है.
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि कुदरत की मार झेलने के बावजूद पंजाबियों ने हौसले, भाईचारे और निस्वार्थ सेवा की मिसाल दी है. आप के सभी नेता और कार्यकर्ता लगातार मैदान में रहकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने इसे ‘पुण्य का काम’ बताते हुए सभी से अपील की कि पीड़ितों की पूरी ताकत से मदद की जाए.