Delhi BJP New Office: दिल्ली में BJP के 5 मंजिला नए ऑफिस का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, जानें इस पांच मंजिला इमारत में क्या होगा खास

Delhi BJP New Office: दिल्ली बीजेपी का नया पांच मंजिला कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज करेंगे. इस भवन में ऑडिटोरियम, आधुनिक सुविधाएं और पार्किंग की व्यवस्था है. 2.23 करोड़ रुपये की लागत से बने इस कार्यालय को दिल्ली बीजेपी के संघर्ष और विकास की नई पहचान माना जा रहा है.

@souravreporter2 and @narendramodi x account
Km Jaya

Delhi BJP New Office: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज दिल्ली बीजेपी के नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. यह नया कार्यालय दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर बनाया गया है. इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद और हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. नवरात्रि के सातवें दिन हो रहा यह उद्घाटन दिल्ली बीजेपी के लिए एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है, क्योंकि अब तक पार्टी किराए या अस्थायी कार्यालयों से अपना कामकाज संभालती रही है.

दिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय 825 वर्ग मीटर जमीन पर बना है, जिसकी निर्मित क्षेत्रफल 30,000 वर्ग फुट है. यह पांच मंजिला इमारत है जिसमें दो बेसमेंट वाहन पार्किंग के लिए बनाए गए हैं. इसकी डिजाइन में दक्षिण भारतीय वास्तुकला के तत्व शामिल किए गए हैं. भवन के प्रवेश द्वार और बाहरी हिस्से में ऊंचे स्तंभ विशेष आकर्षण हैं. यह इमारत पर्यावरण के अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से लैस है.

भवन की रूप रेखा

भवन के भूतल पर कॉन्फ्रेंस रूम, रिसेप्शन और कैंटीन है. पहली मंजिल पर 300 सीटों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनाया गया है. दूसरी मंजिल पर विभिन्न प्रकोष्ठों और स्टाफ के लिए कार्यालय हैं. तीसरी मंजिल उपाध्यक्षों, महासचिवों और सचिवों के लिए आरक्षित है. सबसे ऊपरी मंजिल पर प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री का कार्यालय होगा. यहां दिल्ली के सांसदों और राज्यस्तरीय प्रभारी नेताओं के लिए भी कमरे बनाए गए हैं.

अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दी बधाई

इस भवन का निर्माण लगभग 2.23 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. नया कार्यालय पुराने दफ्तर की तुलना में काफी बड़ा और आधुनिक है. अब तक दिल्ली बीजेपी का कार्यालय 14 पंडित पंत मार्ग से संचालित हो रहा था. इससे पहले पार्टी का पहला दफ्तर अजमेरी गेट पर था, फिर रकाबगंज रोड पर शिफ्ट हुआ. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने नए कार्यालय के निर्माण कार्य पूरा होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने याद दिलाया कि 9 जून 2023 को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भूमि पूजन किया था और अब वह सपना साकार हो गया है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच भारी उत्साह है.