दिल्ली के रोहिणी इलाके की झोपड़ियों में लगी आग, कई घंटों बाद पाया गया काबू;एक बच्चा घायल
दिल्ली के रोहिणी इलाके में आग लग गई, जिसमें कई झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. इस दौरान एक बच्चे के घायल होने की खबर है. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
रोहिणी: दिल्ली के रोहिणी इलाके में रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास छोटी-छोटी झोपड़ियों के एक हिस्से में भीषण आग लग गई. अधिकारियों के मुताबिक, आग से कई कच्चे घर जलकर राख हो गए और एक बच्चा घायल हो गया. बता दें कि इस आग के बारे में दिल्ली फायर सर्विस को रात करीब 10:56 बजे मदद के लिए पहली कॉल मिली.
बचा दें कि आग बंगाली बस्ती में लगी थी. यह रिठाला मेट्रो स्टेशन और दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस के बीच एक घनी आबादी वाली झुग्गी बस्ती है. शुरुआत में, फायर सर्विस ने मौके पर 15 फायर ट्रक भेजे गए, लेकिन जैसे ही आग फैल गई और फायर इंजन बुलाने पड़े. इस आग को बुझाने के लिए 29 फायर टेंडरों ने पूरी रात काम किया. कई घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया.
आग के चलते फट गए सिलेंडर:
इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि आग लकड़ी, प्लास्टिक शीट और तिरपाल से बनी घनी झोपड़ियों में तेजी से फैल गई. ये चीजें आसानी से आग पकड़ लेती हैं, जिससे आग की लपटों को रोकना मुश्किल हो जाता है. आग के दौरान झोपड़ियों के अंदर रखे कुछ एलपीजी सिलेंडर फट गए. इससे हवा में घना धुआं भर गया. लोग घरों से निकलकर भाग गए और जो भी सामान ले जा सके वो ले गए.
पुलिस अधिकारियों ने लोगों की सुरक्षा के लिए और फायर फाइटरों को अपना काम करने में मदद करने के लिए इलाके को तुरंत सील कर दिया. अगर आग आस-पास की इमारतों में फैलती तो उसके लिए अतिरिक्त फायर इंजन तैयार रखे गए थे. एक DFS अधिकारी ने बताया कि उनकी टीमें आग पर काबू पाने, भीड़ को दूर रखने और जिन लोगों के घर जल गए थे, उनकी मदद करने के लिए पुलिस के साथ लगातार काम कर रही थीं.
और पढ़ें
- दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर, 'गैस चैंबर' से निपटने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने सरकारी दफ्तरों को लेकर लिया ये फैसला
- धुंध की चपेट में दिल्ली-NCR, सांस लेना मुश्किल; जानें कितना है AQI
- 'यात्रियों की लंबी कतारें', दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर 300 फ्लाइट पर आया संकट, जानें तकनीकी खराबी से क्यों हुए इतने बुरे हाल