menu-icon
India Daily

लक्ष्मी नगर में गुंडागर्दी! जिम विवाद को लेकर बाप-बेटे के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा, पत्नी के साथ भी की छेड़छाड़

एक कपल घर के बेसमेंट में पानी की लीकेज जांचने गए थे. तभी कुछ लोग अंदर घुस आए और उन पर हमला कर दिया. पति-पत्नी घायल हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

princy
Edited By: Princy Sharma
लक्ष्मी नगर में गुंडागर्दी! जिम विवाद को लेकर बाप-बेटे के कपड़े उतारकर बेरहमी से पीटा, पत्नी के साथ भी की छेड़छाड़
Courtesy: X @sirajnoorani

लक्ष्मी नगर: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में हिंसा की एक भयानक घटना ने सबको हिला दिया है, जहां एक स्थानीय बिजनेसमैन, उसकी पत्नी और उनके छोटे बेटे पर कुछ लोगों के ग्रुप ने बेरहमी से हमला किया. यह घटना 2 जनवरी को हुई थी और CCTV में कैद हो गई, जिससे पुलिस को हमले के चौंकाने वाले सबूत मिले हैं. पीड़ित राजेश गर्ग अपनी पत्नी के साथ अपने घर के बेसमेंट में एक जिम चलाते हैं. 

परिवार के अनुसार, यह हिंसा जिम के केयरटेकर सतीश यादव के साथ प्रॉपर्टी के विवाद के कारण हुई. गर्ग का आरोप है कि सतीश ने गैर-कानूनी तरीके से बिजनेस पर कब्जा करने की कोशिश की. पत्नी के यह कहने के बावजूद कि सतीश सिर्फ एक कर्मचारी था और उसका कोई मालिकाना हक नहीं था, उसने  जाने से मना कर दिया और पिछले कुछ हफ्तों में वह ज्यादा आक्रामक हो गया था.

दहशत की रात

जब राजेश गर्ग और उनकी पत्नी पानी के रिसाव की जांच करने के लिए बेसमेंट में गए तो यह टकराव हिंसक हो गया. उन पर सतिश यादव और कई अन्य लोगों ने हमला किया. हमलावर सिर्फ मारपीट तक ही नहीं रुके; FIR में कहा गया है कि उन लोगों ने राजेश गर्ग को बार-बार मुक्के और लातें मारीं, फिर उन्होंने उसकी पत्नी पर हमला किया. उसने बताया कि उसे बालों से घसीटा गया, चेहरे पर मारा गया और सड़क पर धकेल दिया गया. 

जब कपल का बेटा अपने माता-पिता की मदद करने आया, तो क्रूरता और बढ़ गई. भीड़ ने उस लड़के को पकड़ लिया, उसे सड़क पर घसीटा और देखने वालों के सामने उसे नंगा करके पीटा. हमलावरों ने हमले के दौरान लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी, और कहा कि वे "परिवार की नस्ल खत्म कर देंगे. 

चोटें और कानूनी कार्रवाई

हमले के बाद परिवार को गंभीर शारीरिक और भावनात्मक सदमा लगा है. बेटा के सिर में गंभीर चोटें आईं और एक दांत टूट गया. राजेश गर्ग को बहुत ज्यादा सूजन, चेहरे पर कई चोटें आईं और सदमे के कारण अभी वह ठीक से अपना मुंह नहीं खोल पा रहा है. दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी सतीश यादव को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन तीन अन्य साथियों विकास, शुभम और ओमकार यादव की तलाश जारी है जो अभी भी फरार हैं.