‘मन की बात में दें प्रदूषण पर संदेश’, दिल्ली की जहरीली हवा पर किरण बेदी की पीएम मोदी से लगाई गुहार
दिल्ली की बिगड़ती हवा पर किरण बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से त्वरित हस्तक्षेप की अपील की है. उन्होंने मासिक वर्चुअल समीक्षा, राज्यों के बीच बेहतर तालमेल और ‘मन की बात’ में प्रदूषण पर संदेश देने का अनुरोध किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली का प्रदूषण लगातार गंभीर होता जा रहा है और राजधानी के कई इलाकों में AQI ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है. इसी बीच पूर्व IPS अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक भावुक संदेश भेजा है.
उन्होंने पीएम से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने, पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने की अपील की है. बेदी का कहना है कि दिल्ली को राहत तभी मिलेगी जब शीर्ष स्तर पर नियमित निगरानी हो.
किरण बेदी की पीएम मोदी से भावुक अपील
किरण बेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री को टैग करते हुए लिखा कि दिल्ली की हवा हर दिन जहरीली होती जा रही है और अब त्वरित कदम जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदूषण अब सिर्फ प्रशासनिक मुद्दा नहीं बल्कि लोगों के जीवन से जुड़ा सवाल बन चुका है. बेदी ने अपने संदेश में पीएम से क्षमा मांगते हुए कहा कि यह अपील मजबूरी में कर रही हैं.
पुडुचेरी के अनुभव का दिया उदाहरण
बेदी ने अपने ट्वीट में याद किया कि किस तरह पीएम मोदी के जूम सेशन उनके पुडुचेरी कार्यकाल में बेहद प्रभावी रहे थे. उन्होंने कहा कि उन बैठकों में प्रत्येक अधिकारी समयबद्ध तरीके से काम करता था और तय लक्ष्यों को पूरा करने में प्रेरित होता था. बेदी ने उम्मीद जताई कि वैसी ही नियमित निगरानी प्रदूषण नियंत्रण में भी बड़ा बदलाव ला सकती है.
हर महीने राज्यों के साथ वर्चुअल समीक्षा की सलाह
किरण बेदी का मानना है कि केंद्र और पड़ोसी राज्यों- हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच मासिक वर्चुअल मीटिंग से समस्या की जड़ तक पहुंचा जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब लोग जानेंगे कि प्रधानमंत्री स्वयं प्रगति की निगरानी कर रहे हैं, तो उनमें भरोसा बढ़ेगा. उनके अनुसार यह कदम प्रदूषण प्रबंधन में नई ऊर्जा ला सकता है.
‘मन की बात’ में प्रदूषण पर चर्चा का आग्रह
बेदी ने पीएम मोदी से अनुरोध किया कि वे ‘मन की बात’ के माध्यम से सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रदूषण नियंत्रण में उनकी भूमिका समझाएं. उन्होंने कहा कि दिल्ली पिछले दस वर्षों की नुकसानदायक स्थिति से निकलने के लिए ‘डबल इंजन’ की उम्मीद कर रही थी, और अब यह मार्गदर्शन बेहद आवश्यक है.
दिल्ली की हवा पर स्थिति अब भी गंभीर
दिल्ली में पिछले दो हफ्तों से AQI ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ के बीच बना हुआ है. कई उपायों के बावजूद प्रदूषण स्तर नीचे नहीं आया है. एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के मुताबिक आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता में बड़े सुधार की संभावना नहीं है. इसी कारण बेदी लगातार सोशल मीडिया पर चेतावनियां साझा कर रहीं हैं और राज्यों से समन्वय बढ़ाने की अपील कर रही हैं.
और पढ़ें
- नेशनल हेराल्ड केस में ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेने का ऑर्डर फिर टला, जानें कब होगी अगली सुनवाई
- 'आतंकवादी अपना जलवा दिखा देते हैं...', दिल्ली धमाके पर कांग्रेस नेता उदित राज की विवादित टिप्पणी से मचा बवाल
- दिल्ली में दमघोंटू हुई हवा, सांस लेने में घुटने लगा दिल्लीवालों का दम, कई इलाकों में AQI फिर 400 पार