दिल्ली में ट्रिपल मर्डर केस, पति ने पत्नी और 2 बेटी को उतारा मौत के घाट; आरोपी फरार

दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच और सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी. आरोपी फरार है.

Pinterest
Princy Sharma

Triple Murder Case: दिल्ली के करावल नगर में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बेटियों की हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गया. आरोपी की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी जया श्री और पांच- सात साल की 2 बेटियों की हत्या कर दी. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कपल के बीच किसी बात पर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद प्रदीप ने यह अपराध किया. दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रदीप की तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.ANI ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया, 'दिल्ली के करावल नगर इलाके में प्रदीप नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच व सात साल की दो बेटियों की हत्या कर दी है. आरोपी फरार है.'