Delhi Building Collapse: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में स्थित सीलमपुर के जनता मजदूर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर गई. यह हादसा बेहद भयंकर था, जिसमें कई लोग मलबे में दब गए.
फायर विभाग के अनुसार, अब तक चार लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल भेजा जा चुका है, जबकि छह लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इमारत में आठ से दस लोग रहते थे, जिनमें तीन बच्चे और तीन महिलाएं भी शामिल थीं. यह इमारत अचानक ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया.
#WATCH | Delhi: Search and rescue operations underway by the fire department with the help of locals, after a ground-plus-three building collapses in Delhi's Seelampur. 3-4 people have been taken to the hospital. More people are feared trapped. Further details awaited. pic.twitter.com/F44wJBtyG4
— ANI (@ANI) July 12, 2025
मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सात फायर टेंडर मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव अभियान जारी है. अब तक बचाए गए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
#WATCH | Delhi: Additional DCP, North-East District, Sandeep Lamba says, "We received a call around 7:30 am about a three-story building collapse in Gali No. 5 in the Welcome area. 7 members of a family who lived here, have been rescued. The operation to rescue others is… https://t.co/YC4dTKqtub pic.twitter.com/YOUP7PXbur
— ANI (@ANI) July 12, 2025
स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में मदद की और मलबे को हटाने में सहयोग दिया. घटना के बाद से क्षेत्र में घबराहट का माहौल है, और लोग अब भी राहत कार्यों के लिए मदद की उम्मीद कर रहे हैं. फिलहाल, इमारत के गिरने का कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रशासन और फायर डिपार्टमेंट पूरी गंभीरता से जांच कर रहे हैं. यह हादसा सीलमपुर में बड़ा संकट लेकर आया है, और लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सभी फंसे हुए व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने की अपील की है.