नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर मंगलवार को हवाई यातायात के भारी दबाव के चलते इंडिगो की कई उड़ानों में देरी हुई. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 के रीयल-टाइम डेटा के अनुसार, दिल्ली से उड़ने वाली कई घरेलू उड़ानें प्रभावित हुईं. एयरलाइन ने बयान जारी कर यात्रियों से धैर्य रखने की अपील की और कहा कि देरी की वजह दिल्ली के ऊपर बढ़ा हुआ एयर ट्रैफिक है.
मंगलवार सुबह दिल्ली के हवाई क्षेत्र में हवाई यातायात का दबाव अचानक बढ़ गया. इसके चलते इंडिगो की कई घरेलू उड़ानें समय पर रवाना नहीं हो सकीं. कुछ उड़ानें जमीन पर लंबा इंतजार करती रहीं, जबकि कुछ को टेकऑफ से पहले क्लीयरेंस में देरी हुई. हवाई अड्डे से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, देरी का असर आने वाली और जाने वाली दोनों उड़ानों पर पड़ा है.
रीयल-टाइम डेटा के अनुसार, दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 25 मिनट देर से रवाना हुई, जबकि पटना जाने वाली उड़ान को एक घंटे से अधिक इंतजार करना पड़ा. अमृतसर, पुणे, कोलकाता और लखनऊ जाने वाली उड़ानें भी देरी की सूची में शामिल थीं. एयरलाइन ने कहा कि सभी प्रभावित यात्रियों को लगातार अपडेट दिया जा रहा है ताकि किसी तरह की परेशानी न हो.
इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी बयान में कहा, 'दिल्ली में एयर ट्रैफिक कंजेशन के कारण उड़ान संचालन प्रभावित है. हम समझते हैं कि जमीन पर और विमान में बढ़ा हुआ इंतजार यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है, और इसके लिए हम क्षमा चाहते हैं.' एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी कि वे अपने फ्लाइट की जानकारी के लिए वेबसाइट या मोबाइल ऐप चेक करते रहें.
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) November 4, 2025
Due to air traffic congestion in Delhi, flight operations are currently impacted. We understand that extended wait times, both on the ground and onboard, may cause inconvenience, and we sincerely appreciate your patience.
For the most up-to-date flight…
इंडिगो ने बताया कि उसके ग्राउंड स्टाफ और केबिन क्रू को यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. एयरलाइन का कहना है कि सभी यात्रियों को पानी, स्नैक्स और समय-समय पर जानकारी दी जा रही है ताकि प्रतीक्षा के दौरान असुविधा कम हो सके. हवाई अड्डे पर भी यात्रियों के लिए विशेष सहायता डेस्क बनाए गए हैं.
दिल्ली हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त एयरस्पेस है, जहां हर दिन सैकड़ों उड़ानें आती-जाती हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ठंड के मौसम में दृश्यता घटने और हवाई यातायात बढ़ने से देरी की स्थिति और गंभीर हो सकती है. इसलिए एयरलाइंस को अपने उड़ान शेड्यूल में कुछ अतिरिक्त समय रखने की सलाह दी गई है ताकि यात्रियों की परेशानी कम हो.