menu-icon
India Daily

Delhi NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, चिपचिपाती गर्मी से लोगों को मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना

दिल्ली में मंगलवार की शाम अचानक मौसम में करवट बदल लिया है. राजधानी समेत दिल्ली के आस-पास के इलाके में झमाझम बारिश देखने को मिली.

garima
Edited By: Garima Singh
Delhi NCR Rain: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, चिपचिपाती गर्मी से लोगों को मिली राहत, मौसम हुआ सुहाना
Courtesy: X

Delhi NCR Rain: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में मंगलवार की शाम मौसम ने अचानक करवट ले ली. तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ने राजधानी को सराबोर कर दिया, जिससे चिपचिपी गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली. 

इससे पहले मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के लिए रेड अलर्ट जारी किया था. मंगलवार दोपहर 12:45 बजे जारी इस अलर्ट में कहा गया था कि, “अगले दो घंटों में मौसम की गतिविधि होने की संभावना है  शाम 4:15 बजे तक, कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इसके साथ ही, 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी

बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

IMD ने मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. गुरुवार से कोई रंग-कोडेड अलर्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा. 

दिल्लीवासियों को मिली राहत

लंबे समय से उमस भरी गर्मी झेल रहे दिल्लीवासियों के लिए यह बारिश किसी वरदान से कम नहीं है. सड़कों पर पानी और ठंडी हवाओं ने माहौल को तरोताजा कर दिया है.

Topics