Flood of memes on earthquake in Delhi-NCR: शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो कि एक सप्ताह के भीतर दूसरी ऐसी घटना है. राष्ट्रीय राजधानी के साथ-साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद जैसे पड़ोसी शहरों में भी झटके महसूस हुए.
Also Read
- '10 साल पुरानी गाड़ियां हटाना मिडिल क्लास पर सीधा हमला', आतिशी ने की पुरानी गाड़ियों के लिए विशेष कानून की मांग
- Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, जलजले से सहमे लोग, जानें रिएक्टर स्केल पर कितनी थी तीव्रता
- 'पटाखों की ऑनलाइन बिक्री को तुरंत बंद करें', दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को लिखा पत्र
Life of people living in Delhi NCR . #earthquake pic.twitter.com/eokhLVvfPP
— Byomkesh (@byomkesbakshy) July 10, 2025
इन झटकों ने लोगों में क्षणिक दहशत फैला दी, जिसके चलते कई लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए. भूकंप की तीव्रता और प्रभाव को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन स्थानीय लोग सतर्क हो गए हैं.
#Earthquake in Delhi NCR pic.twitter.com/TionfDKiWQ
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) July 11, 2025
इंटरनेट पर छाया मीम्स का तूफान
जैसे ही धरती डोली, वैसे ही इंटरनेट पर हास्य का भूकंप आ गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेम्स की बाढ़ आ गई. यूजर्स ने भूकंप को लेकर मजेदार टिप्पणियां और मीम्स साझा किए, जिनमें से एक वायरल मीम "परमानेंट हूं सर" ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
People coming to twitter to check about #earthquake 😃 pic.twitter.com/Boly162wIQ
— Akash Das (@AkashDa73884570) July 11, 2025
यह मेम्स लोगों के बीच हंसी का कारण बन रहा है, जो इस गंभीर स्थिति में भी हल्का-फुल्का माहौल बना रहे हैं.
Delhi-NCR में भूकंप
#earthquake In Delhi 🫨 pic.twitter.com/DMNZsv57nK
— Karan Jain (@Karanjain57) July 10, 2025
पिछले कुछ समय से दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके बार-बार महसूस किए जा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि यह क्षेत्र भूकंपीय जोन में आता है, जिसके कारण ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं. फिर भी, लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षा उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है.