menu-icon
India Daily

'10 साल पुरानी गाड़ियां हटाना मिडिल क्लास पर सीधा हमला', आतिशी ने की पुरानी गाड़ियों के लिए विशेष कानून की मांग

आतिशी ने पत्र में लिखा, “दिल्ली की सड़कों से 10 साल पुरानी कारों को हटाना मिडिल क्लास पर सीधा हमला है. मिडिल क्लास सपने देखता है, मेहनत करता है और बचत करके कार खरीदता है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
AAP leader Atishi wrote a letter to Delhi CM demanding a special law for old vehicles

आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने की नीति के खिलाफ मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि दिल्ली सरकार तत्काल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर मध्यवर्गीय कार मालिकों की सुरक्षा के लिए नया कानून बनाए.  आतिशी ने कहा, “आप इस कानून का पूरा समर्थन करेगी.”

मध्यवर्ग पर हमला

आतिशी ने पत्र में लिखा, “दिल्ली की सड़कों से 10 साल पुरानी कारों को हटाना मिडिल क्लास पर सीधा हमला है. मिडिल क्लास सपने देखता है, मेहनत करता है और बचत करके कार खरीदता है. 1 नवंबर की तलवार अभी भी इन कार मालिकों के सिर पर लटकी हुई है.” उन्होंने बताया कि इस नीति से दिल्ली के करीब 60 लाख वाहन (20 लाख चार पहिया और 40 लाख दोपहिया) प्रभावित होंगे. यह नीति 1 जुलाई से लागू हुई थी, लेकिन जनविरोध के बाद वापस ले ली गई. अब 1 नवंबर की नई डेडलाइन फिर से चिंता का कारण बनी है.

अव्यवहारिक नीति

आतिशी ने कहा, “किसी वाहन की उम्र के आधार पर उसे प्रदूषणकारी मानना पूरी तरह अवैज्ञानिक और अव्यवहारिक है.” उन्होंने उदाहरण दिया कि 5 साल पुरानी गाड़ी 5 लाख किमी चल चुकी हो सकती है, जबकि 15 साल पुरानी गाड़ी केवल 50 हजार किमी चली हो. “ऐसी नीति से केवल वाहन निर्माताओं, डीलरों और स्क्रैपर्स को फायदा होगा, मध्यवर्ग को नुकसान उठाना पड़ेगा.” उन्होंने जोर दिया कि प्रदूषण से लड़ाई जरूरी है, लेकिन पूर्ण प्रतिबंध इसका समाधान नहीं है.

कानून ही एकमात्र रास्ता

आतिशी ने सुझाव दिया कि दिल्ली सरकार को तुरंत विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर नया कानून लाना चाहिए. “चूंकि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, यह बिल कुछ ही दिनों में पास हो सकता है.” उन्होंने आश्वासन दिया, “मैं, आम आदमी पार्टी की ओर से, यह आश्वासन देती हूं कि हम इस कानून को पास कराने और दिल्ली के लाखों लोगों को राहत देने के लिए आपकी सरकार की हरसंभव मदद करेंगे.”