menu-icon
India Daily

जनपथ रोड पर CCS बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली के जनपथ रोड पर स्थित सीसीएस की बिल्डिंग में आग लग गई है. ऐसे में इसको बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 13 गाड़ियां मौजूद हैं.

Delhi Fire
Courtesy: Social Media

शनिवार को दिल्ली के जनपथ रोड पर निर्माणाधीन सीसीएस बिल्डिंग में आग लग गई. इस घटना के बाद 13 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. सावधानी के तौर पर, साइट पर मौजूद सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी का इंतजार है.

सीसीएस बिल्डिंग, जो जनपथ रोड पर निर्माणाधीन है, में शनिवार को अचानक आग लग गई. इसकी जानकारी मिलते ही 13 दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. दमकल विभाग की टीमें आग को नियंत्रित करने और उसे बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन साइट पर मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

मजदूरों की सुरक्षित निकासी

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत एक्शन लिया और सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला. यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी व्यक्ति आग की चपेट में न आए. दमकल विभाग के अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और आग को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.

पांडव नगर में भी लगी थी आग

इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली के पूर्वी हिस्से में पांडव नगर इलाके में एक घर में आग लग गई थी. बताया गया कि आग लगने की वजह गैस सिलेंडर से लीकेज थी, जब एक महिला खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन घर का एक हिस्सा राख हो गया.

दमकल विभाग के अधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया, "चार दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं. हमारी टीमों ने आग को बुझाया और आस-पास की इमारतों में आग फैलने से रोका." प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग गैस सिलेंडर से लीकेज के कारण लगी थी.

महिला का बयान

घटना के दौरान मौजूद महिला ने बताया, "मैंने चूल्हा जलाने के लिए माचिस जलाई, और अचानक सिलेंडर में आग लग गई. मैंने तुरंत अपने बच्चों को पकड़ा और बाहर भागी." उन्होंने कहा कि हालांकि कोई चोट नहीं लगी, लेकिन घर के उस हिस्से में रखे सारे सामान राख हो गए.