Uttam Nagar Hospital Fire: रात 8 बजे दिल्ली के अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को स्ट्रेचर पर बाहर निकाला गया; देखें ये भयानक VIDEO
Uttam Nagar Hospital Fire: आग लगने के समय अस्पताल में लगभग 15-20 मरीज और 20 स्टाफ सदस्य मौजूद थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सभी को खतरे से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

Uttam Nagar Hospital Fire: दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में स्थित बीएम गुप्ता हॉस्पिटल के डेंटल विंग में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई. यह आग अस्पताल की दूसरी और तीसरी मंजिल पर फैली, जहां नर्सों का हॉस्टल और मेडिकल रिकॉर्ड्स रूम मौजूद थे. दमकल विभाग के अनुसार, आग की सूचना शाम करीब 8 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग सबसे पहले दूसरी मंजिल स्थित नर्स हॉस्टल से शुरू हुई, जहां छह नर्सें रहती थीं. वहां से आग ने तीसरी मंजिल पर मौजूद मेडिकल रिकॉर्ड्स रूम को भी अपनी चपेट में ले लिया. राहत की बात यह रही कि आग अस्पताल के उस हिस्से में नहीं पहुंची जहां मरीज भर्ती थे.
40 से अधिक लोग सुरक्षित निकाले गए
हादसे के वक्त अस्पताल में 15-20 मरीज और करीब 20 स्टाफ के सदस्य मौजूद थे. मौके पर मौजूद टीम ने सभी को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना में किसी के घायल होने या जानहानि की कोई खबर नहीं मिली है. आग पर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद रात 9:25 बजे काबू पा लिया गया.
दमकल विभाग की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी
जनकपुरी अग्निशमन अधिकारी आरके यादव ने बताया, 'सूचना मिलते ही हमारी टीमें अलग-अलग स्टेशनों से मौके पर पहुंचीं और आग पर तेजी से काबू पाया गया. कोई हताहत नहीं हुआ है.' अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आग किस वजह से लगी. विशेषज्ञों की टीम मामले की तकनीकी जांच कर रही है.
Also Read
- दिल्ली में एक परिवार की सुबह बदली खौफ में, दो मासूमों की मौत; मां ICU में... आखिर ऐसा क्या हुआ संगम पार्क में?
- दिल्लीवालों को लगेगा बड़ा झटका! इस महीने दिल्ली में महंगी होगी बिजली, 7-10% बढ़ेगा दाम
- Delhi Weather Today: आज दिल्ली में गरजेंगे बादल! IMD ने दी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी, गर्मी से मिलेगी कुछ राहत या बढ़ेगा उमस?