menu-icon
India Daily

Delhi Murder: दर्जी से महिला ने मांगे पैसे तो 'हैवान' ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट, सबूत मिटाने के लिए किया ये घिनौना काम

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को राजधानी दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने 35 साल के सलीम नाम के व्यक्ति को एक युवती की हत्या करने और उसका शव नाले में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

garima
Edited By: Garima Singh
Delhi woman murder body drain
Courtesy: x

Delhi woman murder body drain: दिल्ली पुलिस ने सोमवार को राजधानी दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने 35 साल के सलीम नाम के व्यक्ति को एक युवती की हत्या करने और उसका शव नाले में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया है. बता दें सलीम पेशे से टेलर था. यह घटना दिल्ली के द्वारका-डाबरी इलाके से सामने आई है. 23 अगस्त को दोपहर लगभग 2:54 बजे डाबरी पुलिस स्टेशन को एक पीसीआर कॉल आया, जिसमें द्वारका-डाबरी इलाके के एक नाले के पास संदिग्ध बोरे की जानकारी दी गई.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर एक खड़ी कार के नीचे बोरे में लिपटे एक महिला के शव को बरामद किया. मृतका महिला की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है. उसकी पहचान उसके हाथ पर बने एक टैटू के आधार पर की गई, जिसके बाद उसकी मां ने पुष्टि की कि उसने 21 अगस्त को अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.

सीसीटीवी फुटेज बनी अहम कड़ी

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी का सहारा लिया, जिसने सलीम को मुख्य संदिग्ध के रूप में उजागर किया. फुटेज में सलीम को पीड़िता के साथ एक बिल्डिंग में घुसते और बाद में अकेले बाहर निकलते देखा गया. पुलिस का मानना है कि वह शव को छिपाकर ले जा रहा था. इस सबूत ने जांच को गति दी और सलीम की तलाश शुरू हो गई.

पैसे के विवाद के चलते हुई हत्या 

शुरूआती जांच से पता चला कि सलीम और पीड़िता एक-दूसरे को पहले से जानते थे और उनके बीच कभी-कभार बातचीत होती थी. पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच बकाया पैसे को लेकर विवाद के चलते तीखी बहस हुई, जिसके परिणामस्वरूप सलीम ने गुस्से में आकर पीड़िता का गला घोंट दिया. हत्या के बाद, सलीम ने शव को मोटरसाइकिल पर ले जाकर नाले में फेंकने की कोशिश की, लेकिन शव के फिसल जाने से आसपास के लोगों का ध्यान उसकी ओर गया. सलीम मौके से तुरंत फरार हो गया.पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और हरदोई, उत्तर प्रदेश में सलीम का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.