नए साल के पहले दिन दिल्ली में ठंड का असर साफ दिखा. बृहस्पतिवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा और ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले चार दिनों तक दिल्ली में शीत लहर की स्थिति बनी रह सकती है.
बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब दो डिग्री कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह के समय कई इलाकों में कोहरा छाया रहा और दिन भर बादल बने रहे. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए घने से बहुत घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 2 से 5 जनवरी के बीच अलग-अलग इलाकों में शीत लहर चल सकती है. शीत लहर तब मानी जाती है, जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.5 डिग्री तक नीचे चला जाए.
घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रात से सुबह तक दृश्यता 500 से 600 मीटर के बीच दर्ज की गई. इससे उड़ानों और सड़क यातायात पर असर पड़ा. कई इलाकों में अधिकतम तापमान 14.8 से 17.3 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.
सुबह के समय हवा में नमी 97 प्रतिशत तक पहुंच गई, जबकि शाम को यह 87 प्रतिशत रही. अधिक नमी के कारण ठंड का असर ज्यादा महसूस किया गया और लोग दिनभर गर्म कपड़ों में नजर आए.
ठंड के साथ-साथ प्रदूषण ने भी परेशानी बढ़ा दी है. नए साल के पहले दिन दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 380 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. कई इलाकों में हालात गंभीर बने हुए हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा, जहां AQI 423 दर्ज किया गया. अनुमान है कि 4 जनवरी तक दिल्ली की हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी रह सकती है.
मौसम और प्रदूषण दोनों को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सावधानी बरतने, सुबह-शाम बाहर निकलने से बचने और स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी है.