दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में भारी ट्रैफिक जाम, वीडियो में देखें लोग कैसे हुए बेहाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Delhi Traffic: दिल्ली में दिवाली से पहले बढ़ते ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष एडवाइजरी जारी की है. कई रूट्स पर मरम्मत कार्य और भीड़ के कारण यातायात बाधित है.

social media
Kuldeep Sharma

Delhi Traffic: दिवाली से पहले राष्ट्रीय दिल्ली NCR में ट्रैफिक का दबाव चरम पर पहुंच गया है. बाजारों में भीड़, मरम्मत कार्य और बढ़े वाहन प्रवाह ने दिल्लीवासियों की आवाजाही को मुश्किल बना दिया है. 

इस स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है, जिसमें भीड़भाड़ वाले इलाकों और डायवर्जन रूट्स की जानकारी दी गई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में इक्फो चौक पर भारी जाम लगा है. घंटो से लोग वहां फंसे हुए हैं.

बाजारों में भीड़ से स्थिति और गंभीर

लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कनॉट प्लेस जैसे प्रमुख बाजारों में दिवाली की खरीदारी को लेकर शाम के समय भारी भीड़ उमड़ रही है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) दिनेश के. गुप्ता के अनुसार, नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को तुरंत हटाया जा रहा है और ऑन-द-स्पॉट चालान किए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रमुख बाजार के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है ताकि जाम की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके.