पश्चिमी दिल्ली के आचार्य भिक्षु अस्पताल में बृहस्पतिवार को हुए एक घटनाक्रम ने राजनीतिक और चिकित्सकीय जगत में हलचल मचा दी है. यहां ड्यूटी पर मौजूद एक प्रशिक्षु डॉक्टर ने भाजपा विधायक हरीश खुराना और उनके साथ आए लोगों पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. दूसरी ओर विधायक का दावा है कि उन्होंने सिर्फ अस्पताल की अनियमितताओं को उजागर करने के लिए निरीक्षण किया था और किसी से दुर्व्यवहार नहीं किया. यह मामला अब सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह करीब 11:15 बजे कुछ लोग एक बच्चे को लेकर अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे. वहां मौजूद डॉक्टरों ने सामान्य प्रक्रिया के तहत इलाज के लिए थोड़ी देर इंतजार करने को कहा. इसी दौरान विवाद बढ़ गया और डॉक्टरों ने आरोप लगाया कि मरीज के परिजनों के साथ मौजूद लोगों ने उनके साथ अभद्रता शुरू कर दी.
डॉक्टरों का आरोप है कि इस दौरान एक व्यक्ति ने खुद को स्थानीय विधायक बताते हुए दबाव बनाया. प्रशिक्षु डॉक्टरों ने अस्पताल प्रशासन को लिखित शिकायत सौंपी, जिसमें भाजपा विधायक हरीश खुराना और उनके समर्थकों पर बदसलूकी का आरोप लगाया गया. शिकायत में कहा गया कि विधायक ने अपनी पहचान का इस्तेमाल कर अस्पताल स्टाफ को डराने की कोशिश की.
उधर हरीश खुराना ने वीडियो जारी कर आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी कि अस्पताल में मरीजों के साथ लापरवाही हो रही है. इसी वजह से वह मास्क लगाकर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे. खुराना ने दावा किया कि निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, लेकिन उन्होंने किसी के साथ न तो गाली-गलौज की और न ही मारपीट.
मोतीनगर थाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक कोई औपचारिक लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच मामले को आपसी बातचीत से सुलझा लिया गया है. वहीं सोशल मीडिया पर इस प्रकरण को लेकर अलग-अलग पक्ष सामने आ रहे हैं. कुछ पोस्ट में डॉक्टरों के समर्थन में आवाज उठाई जा रही है, तो कुछ जगह विधायक का पक्ष सही ठहराया जा रहा है.