menu-icon
India Daily

Kanwar Yatra routes: कांवड़ लेने इन रास्तों से निकलेंगे कांवड़ियें, दिल्ली-एनसीआर वाले घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ें ये ट्रैफिक एडवाइजरी

कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-एनसीआर में यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 13 जुलाई से 23 जुलाई तक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Kanwar Yatra routes
Courtesy: x

Kanwar Yatra routes: कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली-एनसीआर में यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 13 जुलाई से 23 जुलाई तक विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान कई अहम मार्गों पर आंशिक और पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेंगे. यात्रा के दौरान गुरुग्राम, फरीदाबाद और राजस्थान की ओर जाने वाले कांवड़िये नोएडा, कालिंदी कुंज और आगरा नहर रोड से गुजरेंगे, जिससे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा.

कालिंदी कुंज से आगरा नहर रोड का बदरपुर की ओर जाने वाला एक हिस्सा पूरी तरह बंद रहेगा. कालिंदी कुंज से नोएडा रोड का आधा कैरिजवे बंद रहेगा, जिससे एकतरफा ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी. आइये सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कौन - कौन से वैकल्पिक मार्ग आवाजाही के लिए खुले रहेंगे.

यात्रियों के लिए वैकल्पिक मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को इन प्रतिबंधों से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है. दिल्ली से नोएडा जाने वाले यात्री कालिंदी कुंज मार्ग के बजाय डीएनडी फ्लाईवे या आश्रम मार्ग का उपयोग करें. फरीदाबाद से नोएडा की ओर जाने वाले यात्रियों को बदरपुर से आश्रम होते हुए डीएनडी और फिर मथुरा रोड के रास्ते जाने की सलाह दी गई है.

राजस्थान-हरियाणा की ओर जाने वाले कांवड़िए दिल्ली से होकर गुजरेंगे

हर साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में कांवड़िए दिल्ली-एनसीआर के रूट से राजस्थान और हरियाणा की ओर कूच कर रहे हैं. इन श्रद्धालुओं की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रणनीतिक तैयारी की है.

दिल्ली सरकार दे रही शिविरों को सहायता

दिल्ली में कांवड़ियों की सुविधा के लिए इस वर्ष 374 शिविरों के आवेदन को मंजूरी दी गई है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देशानुसार, इन शिविरों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पंजीकृत कांवड़ समितियों को 10 लाख रुपये तक की प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता दी जा रही है.

यात्रियों से सावधानी की अपील

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रैफिक अपडेट ज़रूर चेक करें और ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें, जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके.