menu-icon
India Daily

दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, 500 के पार पहुंचा AQI; घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से गंभीर रूप से प्रदूषित हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है.

Anuj
Edited By: Anuj
दिल्ली में फिर जहरीली हुई हवा, 500 के पार पहुंचा AQI; घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर से गंभीर रूप से प्रदूषित हो गई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है. दिल्ली के कुल 19 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्रों में से अधिकांश में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब या गंभीर स्तर पर दर्ज की गई. खासकर,आनंद विहार में AQI सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया, जबकि अन्य हिस्सों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रही.

वायु गुणवत्ता को छह श्रेणियों में बांटा गया

CPCB के मानक अनुसार, वायु गुणवत्ता को छह श्रेणियों में बांटा गया है. इसमें AQI 0 से 50 को 'अच्छा', 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है. वर्तमान में दिल्ली का AQI 500 के पास होने के कारण नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी जारी की गई है.

घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी

इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को बहुत घने कोहरे को लेकर 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है.मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. घने कोहरे और खराब वायु गुणवत्ता के कारण दृश्यता कम हो रही है और स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

नोएडा की हवाई भी जहरीली हुई

रविवार की सुबह भी दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही. राजधानी के कई हिस्से घने स्मॉग की चादर में ढके हुए थे. नोएडा में हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई और वहां का AQI 415 तक पहुंच गया. CPCB द्वारा विकसित किए गए समीर ऐप के डेटा के अनुसार, रविवार सुबह 6:05 बजे तक दिल्ली का AQI 391 था. शहर के कुल 40 सक्रिय एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 20 स्टेशनों ने हवा की गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया.

लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता

इस समय दिल्लीवासियों के लिए बाहर निकलते समय मास्क पहनना, व्यायाम और लंबी अवधि तक बाहर रहने से बचना जरूरी है. और साथ ही वाहन कम इस्तेमाल करने और प्रदूषण फैलाने वाले कामों को सीमित करने की भी सलाह दी जा रही है. राजधानी में वायु प्रदूषण और घने कोहरे का यह संयोजन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहा है और इसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.