menu-icon
India Daily

एपस्टीन की ऑनलाइन ऑर्डर की लिस्ट मिली, स्कूली छात्राओं की वर्दी, जासूसी उपकरण शामिल!

डॉक्यूमेंटेशन में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली एंट्रीज में एपस्टीन द्वारा लड़कियों के स्कूल यूनिफॉर्म की खरीदारी शामिल है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
एपस्टीन की ऑनलाइन ऑर्डर की लिस्ट मिली, स्कूली छात्राओं की वर्दी, जासूसी उपकरण शामिल!
Courtesy: X

नई दिल्ली : एपस्टीन फाइल्स में लगातार हो रहे खुलासे सबको चौंका रहे हैं. हर रोज एक ऐसी घटना या चीज सामने आ रही है, जिससे देखने की क्षमता भी कई लोगों में नहीं है. 2014 और 2019 के बीच की रिसीप्ट में एपस्टीन के मैनहट्टन टाउनहाउस, उनके वेस्ट पाम बीच वाले घर और उनके प्राइवेट आइलैंड, लिटिल सेंट जेम्स पर की गई डिलीवरी का डॉक्यूमेंटेशन मिला है.

ऑर्डर में बच्चों के साइज के कपड़े और कॉस्ट्यूम शामिल थे

इस डॉक्यूमेंटेशन में सबसे ज्यादा परेशान करने वाली एंट्रीज में एपस्टीन द्वारा लड़कियों के स्कूल यूनिफॉर्म की खरीदारी शामिल है. डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि उन्होंने चेरोकी से चार रेगुलर आउटफिट ऑर्डर किए थे, जिन्हें ईस्ट 71st स्ट्रीट पर उनकी अपर ईस्ट साइड प्रॉपर्टी पर भेजा गया था. इन चीजों में फुल-बॉडी ड्रेस, लड़कियों के टवील शॉर्ट्स और टॉमी हिलफिगर की प्लीटेड स्कर्ट शामिल थी.

गिरफ्तारी से एक साल से भी कम समय पहले खरीदा ऑउटफिट

रिकॉर्ड्स से कॉस्ट्यूम और यूनिफॉर्म के प्रति एपस्टीन का साफ आकर्षण भी दिखता है. अगस्त 2018 में उन्होंने एक मजेदार कैदी का आउटफिट खरीदा जो कि फेडरल सेक्स-ट्रैफिकिंग के आरोपों में गिरफ्तारी से एक साल से भी कम समय पहले. कॉस्ट्यूम से जुड़े अन्य ऑर्डर में एक FBI आउटफिट, इजराइल डिफेंस फोर्सेज की कॉम्बैट ट्राउज़र और कई तरह की सौना हैट शामिल थीं. रसीदों में फॉर्मल कपड़ों की खरीदारी भी दिखाई गई है, जिसमें एक टक्सीडो और एक्सेसरीज शामिल हैं.

इंटिमेट प्रोडक्ट्स और सेक्सुअल डिवाइस

रसीदों में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें सेक्सुअल वेलनेस प्रोडक्ट्स के तौर पर कैटेगराइज़ किया गया है. 2018 में एपस्टीन ने एक सोनिक प्रोस्टेट मसाजर ऑर्डर किया था, जिसे "घर पर इस्तेमाल के लिए प्रोस्टेट हेल्थ" के लिए बेचा जाता था. अप्रैल 2017 में उन्होंने वैजीफर्म खरीदा, जो एक हर्बल वजाइनल-टाइट करने वाला सप्लीमेंट है.

बच्चों के खिलौने, किताबें और मिठाई

शॉपिंग हिस्ट्री से यह भी पता चलता है कि एपस्टीन ने बच्चों के कपड़े और छोटे बच्चों के खिलौने ऑर्डर किए थे, जिनमें ब्लॉक, स्टैकिंग खिलौने और रैटल शामिल थे, जिन्हें फिर से उनके न्यूयॉर्क वाले घर पर डिलीवर किया गया था.

उनकी रसीदों से कई सालों तक प्रोसेस्ड स्नैक्स ऑर्डर करने का एक पैटर्न भी सामने आता है. चीज़ों में ट्विंकीज, रिंग डिंग्स, डेविल डॉग्स, चॉकलेट बार, कॉफी केक, कैंडी और कई तरह की कुकीज शामिल थीं.