दिल्ली में रविवार को भी गर्मी और उमस का प्रकोप जारी रहा. अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जो सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक है. राष्ट्रीय राजधानी अभी तक आधिकारिक हीटवेव क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर पाई है. सफदरजंग में अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
हालांकि ये तापमान काफी अधिक हैं, लेकिन वे मैदानी इलाकों के लिए आईएमडी के हीटवेव मानदंड से थोड़े कम हैं. अधिकतम तापमान 40°C या इससे अधिक जो सामान्य से कम से कम 4.5°C अधिक हो और जो लगातार दो दिनों तक बना रहे. इसकी तुलना में हरियाणा के रोहतक और नारनौल जैसे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में पहली बार भीषण गर्मी का दौर दर्ज किया गया.पश्चिमी राजस्थान में तापमान सबसे अधिक रहा जो 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया, तथा अलग-अलग क्षेत्रों में भीषण गर्मी की स्थिति रही.
12 जून तक जारी रहेगी गर्मी
आईएमडी के अनुसार, पूरे क्षेत्र में पश्चिमी हवाएं जारी रहने के बावजूद सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 70% तक बढ़ गया. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक कृष्ण मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में तापमान में अंतर (सामान्य और वास्तविक तापमान के बीच का अंतर) 3 डिग्री सेल्सियस के करीब होना राजधानी में गर्मी और उमस की स्थिति का कारण हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह स्थिति 12 जून तक जारी रहने की संभावना है.
आईएमडी के मौसम बुलेटिन में कहा कि अगले तीन दिनों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके कारण 12 जून तक गर्म और उमस भरे दिन जारी रहने की संभावना है. मंगलवार तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. इस दौरान 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल उड़ाने वाली हवाएं चलने का अनुमान है, जबकि बुधवार को आसमान साफ रहने का अनुमान है.
गुरुवार की रात से बदलेगा मौसम
हालांकि, गुरुवार को कुछ राहत मिल सकती है, क्योंकि हल्की वर्षा के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. रविवार के मौसम बुलेटिन के अनुसार, मानसून मुंबई और अहिल्यानगर (महाराष्ट्र में), आदिलाबाद (तेलंगाना में), भवानीपटना और पुरी (ओडिशा में), सैंडहेड द्वीप (बंगाल की खाड़ी से दूर) और बालुरघाट (पश्चिम बंगाल) से होकर गुजर रहा है.