Delhi Rain: दिल्ली-NCR की सड़कें हुई जलमग्न, चारों तरफ पानी ही पानी; वीडियो वायरल
दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन के दिन भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. भारतीय मौसम विभाग ने क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है. खासकर पूर्वी और मध्य दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में रक्षाबंधन के दिन भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया. भारतीय मौसम विभाग ने क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की चेतावनी दी गई है. खासकर पूर्वी और मध्य दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया है.
दिल्ली-NCR की सड़कें हुई जलमग्न
सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. दिल्ली के प्रमुख इलाकों, यहां तक कि सांसदों के फ्लैट्स के आसपास भी पानी जमा हो गया है.
रक्षाबंधन के इस खास मौके पर बारिश ने लोगों की तैयारियों पर पानी फेर दिया. बाजारों में राखी और मिठाइयों की खरीदारी के लिए निकले लोग बारिश में फंस गए. कई जगहों पर दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर पानी भरने से आवागमन ठप हो गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
और पढ़ें
- दिल्ली में ट्रिपल मर्डर केस, पति ने पत्नी और 2 बेटी को उतारा मौत के घाट; आरोपी फरार
- Indian Railways discount scheme: रेलवे का फेस्टिवल तोहफा, राउंड ट्रिप टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट, त्योहारों में सफर होगा और सस्ता
- Private School Fee Regulation Bill 2025: प्राइवेट स्कूल अब लेकर दिखाएं मनमानी फीस, पास हो गया है इतना तगड़ा बिल, बचना है तो जानें