menu-icon
India Daily

बारिश ने बढ़ाई कंपकंपी, दिल्ली-एनसीआर में ठंड का डबल अटैक; IMD का येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में बारिश और तेज ठंडी हवाओं ने सर्दी का असर और बढ़ा दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 27 जनवरी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
बारिश ने बढ़ाई कंपकंपी, दिल्ली-एनसीआर में ठंड का डबल अटैक; IMD का येलो अलर्ट जारी
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. कड़ाके की ठंड के बीच हो रही बारिश ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है. मंगलवार की शुरुआत घने कोहरे और धुंध के साथ हुई, जिसके बाद बर्फीली हवाओं ने ठंड का असर और तेज कर दिया. मौसम विभाग पहले ही इस बदलाव को लेकर चेतावनी जारी कर चुका था.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर शुरू हुआ है. आज पूरे दिन बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

बारिश और हवाओं से बढ़ी ठंड

बारिश के चलते दिन के तापमान में साफ गिरावट दर्ज की गई है. तेज ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई है. कई इलाकों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का असर बना रह सकता है.

कोहरे से यातायात पर असर

सुबह के वक्त घने कोहरे और धुंध के कारण सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. दृश्यता कम होने से दफ्तर जाने वाले लोगों को देरी का सामना करना पड़ा. बारिश और कोहरे के इस मेल ने यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. प्रशासन ने भी सावधानी से वाहन चलाने की अपील की है.

हवा की गुणवत्ता फिर बिगड़ी

बारिश के बावजूद दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गई है. मंगलवार सुबह राजधानी का औसत एक्यूआई 281 दर्ज किया गया. इससे पहले हवा की दिशा बदलने से प्रदूषण में कुछ राहत मिली थी. शुक्रवार को एक्यूआई मध्यम स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन अब हालात फिर बिगड़ते दिख रहे हैं.

इलाकों में एक्यूआई की स्थिति

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, अलीपुर और आनंद विहार में 362, अशोक विहार में 348, बवाना और बुराड़ी में 309 एक्यूआई दर्ज किया गया. जहांगीरपुरी में 367 और वजीरपुर में 363 एक्यूआई रहा. कई इलाकों में प्रदूषण गंभीर स्तर के करीब पहुंच गया है.

लोगों के लिए सलाह

मौसम विभाग ने बारिश और ठंड को देखते हुए अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. प्रदूषण के चलते मास्क का उपयोग भी जरूरी बताया गया है.