गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में यात्रा से पहले जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सख्त सुरक्षा
26 जनवरी को रिपब्लिक डे परेड के कारण दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी.
मेट्रो सेवा सुबह 3 बजे से शुरू
DMRC के अनुसार सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 3 बजे से चलेंगी.
3 से 6 बजे तक 15 मिनट का अंतराल
सुबह 3 बजे से 6 बजे तक मेट्रो हर 15 मिनट में मिलेगी.
6 बजे के बाद सामान्य सेवा
सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो सेवाएं सामान्य समय पर चलेंगी.
केंद्रीय सचिवालय स्टेशन पर रोक
गेट नंबर 3 और 4 बंद रहेंगे.
लाल किला और जामा मस्जिद स्टेशन प्रभावित
लाल किला के गेट 3 और 4 बंद रहेंगे. जामा मस्जिद के गेट 3 और 4 बंद रहेंगे.
दिल्ली गेट और आईटीओ स्टेशन पर बदलाव
दिल्ली गेट के गेट 1, 4 और 5 बंद रहेंगे. आईटीओ के गेट 3, 4 और 6 बंद रहेंगे.
इंडिया गेट और आसपास के रास्ते बंद
26 जनवरी सुबह 9:15 बजे से सी हेक्सागन इंडिया गेट बंद रहेगा.
विजय चौक और कर्तव्य पथ बंद
25 जनवरी शाम 6 बजे से विजय चौक बंद रहेगा. 25 जनवरी रात 10 बजे से कर्तव्य पथ बंद रहेगा.
तिलक मार्ग और सुभाष मार्ग पर रोक
26 जनवरी सुबह 10:30 बजे से तिलक मार्ग और सुभाष मार्ग बंद रहेंगे.