menu-icon
India Daily

दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ-साथ और भी जहरीली हुई हवा, इन जगहों पर 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंचा AQI

दिल्ली एनसीआर में सोमवार को भी हवा की गुणवत्ता बहुत खराब रही और एक्यूआई 318 रिकॉर्ड किया गया. बवाना में एक्यूआई 368 के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज हुआ.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Pollution levels in Delhi India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को भी राजधानी और आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 318 पर पहुंच गया, जो रविवार की तुलना में थोड़ा अधिक है. लगातार कई हफ्तों से क्षेत्र में जहरीली हवा का असर बना हुआ है और हालात में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है.

दिल्ली के बवाना क्षेत्र में सोमवार को सबसे ज्यादा प्रदूषण दर्ज किया गया जहां एक्यूआई 368 रहा. इसके अलावा आनंद विहार और पुशा समेत कई अन्य मॉनिटरिंग स्टेशनों पर भी स्तर 350 से ऊपर रहा. यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि राजधानी की हवा अभी भी सांस लेने लायक नहीं हो पाई है. तापमान में गिरावट के साथ प्रदूषण का असर और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि ठंडी हवा प्रदूषकों को नीचे रोक लेती है.

कैसी है नोएडा और गाजियाबाद में स्थिति?

दिल्ली से सटे एनसीआर के नोएडा और गाजियाबाद में भी हालात खराब श्रेणी में रहे. नोएडा में एक्यूआई 333 और गाजियाबाद में 325 दर्ज किया गया. गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही. गुरुग्राम में एक्यूआई 282 रहा जो खराब श्रेणी में आता है जबकि फरीदाबाद में एक्यूआई 200 रहा जो मध्यम श्रेणी में माना जाता है. हालांकि यह सुधार अस्थायी है और कुल मिलाकर पूरे क्षेत्र में प्रदूषण का असर गंभीर रूप से जारी है.

क्या है इसकी सबसे बड़ी वजह?

दिल्ली के एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के अनुसार, राजधानी में स्थानीय स्तर पर प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान परिवहन क्षेत्र का है जो कुल प्रदूषण में 16.5 प्रतिशत हिस्सा रखता है. इसके बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों की उद्योगिक गतिविधियों का योगदान 8.1 प्रतिशत पाया गया. निर्माण कार्य 2.3 प्रतिशत और आवासीय गतिविधियों का योगदान 4 प्रतिशत रहा. यह आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि मानवीय गतिविधियां प्रदूषण बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा रही हैं.

पिछले दिनों कितना था AQI?

पिछले सप्ताह के एक्यूआई के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में हवा लगातार खराब और बहुत खराब स्तर के बीच झूलती रही. रविवार को एक्यूआई 279, सोमवार को 304, मंगलवार को 372, बुधवार को 342, गुरुवार को 304, शुक्रवार को 327 और शनिवार को 330 दर्ज किया गया. इन लगातार बढ़ते और बदलते स्तरों से साफ है कि राजधानी में प्रदूषण अब एक स्थायी समस्या बन चुका है.

आज कैसा है मौसम?

सोमवार के लिए मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया. दिन में हल्की धुंध रहने की संभावना भी व्यक्त की गई है. रविवार को अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा. सुबह 92 प्रतिशत और शाम 71 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गई.

Topics