Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई. बारिश के कारण सड़कों पर जाम लग गया और लोगों की आवाजाही थम गई. कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आईं. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था. नोएडा में भी तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जबकि दिल्ली के पूर्वी इलाकों में ओले भी पड़े. इस अचानक मौसम के बदलाव से गर्मी से परेशान लोग राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि, बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर की कई सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई.
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार को भी आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. इसके साथ ही बारिश और आंधी की संभावना भी जताई गई है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 16 से 21 मई के बीच बारिश का अनुमान जताया है. वहीं, उत्तराखंड में 16 मई और हिमाचल प्रदेश में 19 मई को बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं.
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बिहार, वेस्ट बंगाल और सिक्किम में अगले 7 दिनों तक तेज हवाएं चलने की बात कही है. इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है. बिहार में 17 और 18 मई जबकि झारखंड में 18 और 19 मई को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में अगले 7 दिनों तक तेज हवाएं चलने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई इलाकों में 17 से 21 मई के बीच तेज बारिश हो सकती है. त्रिपुरा में भी 17 और 18 मई को भारी बारिश हो सकती है.