menu-icon
India Daily

Teacher Video: 'शराबी टीचर ने खाना किया ऑर्डर, पेमेंट मांगने पर किया नाटक', डिलीवरी ब्वॉय ने बुला ली पुलिस, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?

Delhi Food delivery agent: दिल्ली के नरेला इलाके में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने ऑनलाइन मंगाए खाने के पैसे देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मामला इतना बढ़ा कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और शिक्षक को थाने ले जाना पड़ा. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

Delhi Food delivery agent

Delhi Food delivery agent: दिल्ली के नरेला इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शिक्षक ने Zomato से खाना ऑर्डर किया और फिर भुगतान करने से इनकार कर दिया. दोनों के बीच बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस शिक्षक को जबरन थाने ले जाती दिख रही है.

सोमवार शाम डिलीवरी पार्टनर अर्जुन ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी कि वह नरेला में ऑर्डर डिलीवर करने पहुंचा था. आरोप है कि वहां मौजूद लोगों ने जबरन खाना ले लिया और पैसे देने से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने डिलीवरी बॉय के साथ गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की.

पुलिस पहुंची मौके पर

शिकायत के बाद एएसआई देशपाल और कॉन्स्टेबल रविश मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार, जब शिक्षक ऋषि कुमार से पूछताछ की गई तो उसने न केवल पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार किया बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की. इस दौरान वह नशे में धुत पाया गया.

पुलिस ने जब उससे मेडिकल जांच कराने के लिए चलने को कहा तो उसने जाने से इनकार कर दिया. आखिरकार पुलिस ने उसे जबरन अस्पताल पहुंचाया. मेडिकल रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि वह शराब के नशे में था.

CCTV फुटेज हुआ वायरल

घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी शिक्षक को सीढ़ियों से नीचे ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही, फुटेज में डिलीवरी पार्टनर अर्जुन भी मौजूद है. इस वीडियो में पुलिसकर्मियों की गाली-गलौज की आवाज भी सुनाई दी, जिस पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने सवाल उठाए.

डिलीवरी पार्टनर ने नहीं दर्ज कराई शिकायत

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, डिलीवरी बॉय अर्जुन ने शिकायत दर्ज नहीं कराई क्योंकि उसके पास कई और ऑर्डर डिलीवर करने थे. वहीं, पुलिस ने बताया कि शिक्षक को समझाइश देने के बाद घर भेज दिया गया. जांच में यह भी सामने आया कि मेडिकल टेस्ट के दौरान उसने झूठा नाम बताया था. फिलहाल मामले की जांच जारी है.