menu-icon
India Daily

Flood warning for Delhi: दिल्ली में यमुना उफान पर, जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर, लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की दी सलाह

खतरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे अधिकारियों को पुराना लोहे का पुल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे अधिकारियों ने इसे ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ियों को वैकल्पिक रूट से चलाने का फैसला किया है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Delhi Flood Alert
Courtesy: Social Media

Delhi Flood Alert: दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. यमुना उफान पर है और जल स्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गया है. पुराने लोहे के पुल को मंगलवार शाम से बंद कर दिया जाएगा. इस पुल से फिलहाल रेल परिचालन किया जा रहा है. प्रशासन अलर्ट है और नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक्सट्रा कर्मचारी तैनात करने निर्देश दिए गए. 

बढ़ते पानी को देखते हुए रेलवे अधिकारियों को पुराना लोहे का पुल बंद करने के निर्देश दिया गया है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. हरियाणा के हथनी कुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है.  पानी मंगलवार शाम 5 से 8 बजे के बीच दिल्ली पहुंच जाएगा. इस पानी के आने से यमुना का जलस्तर 206 मीटर से ज्यादा हो सकता है.

ओल्ड ब्रिज होगा बंद

खतरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे अधिकारियों को पुराना लोहे का पुल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. रेलवे अधिकारियों ने इसे ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ियों को वैकल्पिक रूट से चलाने का फैसला किया है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. 

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण राजधानी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के चलते यमुना का जलस्तर लगातार ऊपर चढ़ रहा है. सोमवार शाम 5 बजे पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर नदी का जलस्तर 204.94 मीटर तक पहुंच गया. दिल्ली के लिए चेतावनी का निशान 204.50 मीटर और खतरे का निशान 205.33 मीटर है. अधिकारियों का अनुमान है कि मंगलवार शाम तक जलस्तर 206 मीटर के स्तर को छू सकता है. यदि ऐसा हुआ तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

बढ़ता जलस्तर और बाढ़ का खतरा

हथिनीकुंड बैराज से पानी की भारी मात्रा में निकासी के कारण यमुना नदी का जलस्तर सोमवार दोपहर 12 बजे 204.87 मीटर तक पहुंच चुका था. अधिकारियों के अनुसार, अगले कुछ घंटों में यह और बढ़कर 206 मीटर तक जा सकता है. यह स्तर दिल्ली के लिए गंभीर स्थिति का संकेत है, क्योंकि 206 मीटर पर बाढ़ प्रभावित निचले इलाकों में पानी घुसने का खतरा बढ़ जाता है. यमुना के किनारे बसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों, जैसे यमुना बाजार, गीता कॉलोनी, और अन्य निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर सकता है.