menu-icon
India Daily

दिल्ली में बारिश का कहर जारी, पानी भरने से सड़कें जाम, मेट्रो ठप और उड़ानें हुईं लेट

दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार को हुई तेज बारिश ने राजधानी की रफ्तार थाम दी. सड़क से लेकर मेट्रो और हवाई यातायात तक प्रभावित रहा. जगह-जगह पानी भरने से जाम की स्थिति बन गई, कई फ्लाइटें देर से चलीं और कुछ कैंसिल करनी पड़ीं. वहीं यमुना में बढ़ते जलस्तर के चलते बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Delhi rain, Traffic jam
Courtesy: WEB

दिल्ली ने सोमवार को ऐसी बारिश देखी जिसने पूरी राजधानी को अस्त-व्यस्त कर दिया. भारी बारिश से जहां सड़कों पर जलभराव और लंबे ट्रैफिक जाम लगे, वहीं मेट्रो सेवाओं में तकनीकी खामियां और हवाई यात्राओं में बाधाएं भी सामने आईं. मौसम विभाग ने राजधानी और एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है, जबकि यमुना के किनारों पर बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली की कई मुख्य सड़कों पर सोमवार को पानी भर गया, जिससे घंटों लंबा जाम लग गया. द्वारका, साउथ एक्सटेंशन, वसंत विहार और छतरपुर जैसे इलाकों में जलभराव के कारण हालात बिगड़े. रिंग रोड और साउथ दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. महात्मा गांधी रोड और कैप्टन गौर मार्ग पर भी भारी जाम देखने को मिला.

मेट्रो सेवाएं बार-बार ठप

दिल्ली मेट्रो पर भी बारिश का असर पड़ा. राजीव चौक स्टेशन पर तकनीकी खराबी के चलते ब्लू और येलो लाइन पर आवाजाही प्रभावित हुई. यह एक हफ्ते में तीसरी बार हुआ जब तकनीकी गड़बड़ी के कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. इससे कई स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई और लोग फंसे रहे.

हवाई यात्रियों की मुश्किलें

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी मौसम ने यात्रियों को परेशान किया. इंडिगो, एयर इंडिया, आकासा एयर और स्पाइसजेट ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी की. फ्लाइटराडार 24 के आंकड़ों के मुताबिक, 95 आने वाली और 353 निर्धारित उड़ानों में देरी हुई. कई उड़ानों को खराब मौसम की वजह से रद्द भी करना पड़ा.

यमुना में खतरे की घंटी

वहीं हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने के बाद यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. सोमवार शाम 5 बजे पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना का स्तर 204.94 मीटर तक पहुंच गया. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार शाम से पुराने रेलवे ब्रिज पर ट्रैफिक बंद करने का आदेश दे दिया है. इधर, गुरुग्राम में भी मंगलवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है. जिला प्रशासन ने दफ्तरों के लिए वर्क फ्रॉम होम और स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं की एडवाइजरी दी है.