Delhi Weather Update: दिल्ली में दो दिन में दस्तक देगा मानसून, बारिश और तूफान की चेतावनी; मंगलवार तक येलो अलर्ट जारी
Delhi Weather Update: दिल्ली में अगले दो दिनों में मानसून दस्तक देने वाला है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और 50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई है.

Delhi Weather Update: दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मानसून अगले दो दिनों में राजधानी में दस्तक देगा. सोमवार से लेकर मंगलवार तक बारिश, तेज़ हवाएं और गरज के साथ मौसम का मिजाज बदलेगा. विभाग ने मंगलवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हवाएं 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है.
केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्सों में भी अगले तीन दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक आर.के. जेनमणि ने बताया, 'दक्षिण-पश्चिम मानसून ने हिमाचल, कश्मीर, लद्दाख, जम्मू और पंजाब के कई हिस्सों में दस्तक दे दी है.' उन्होंने बताया कि फिलहाल मानसून की उत्तरी सीमा जयपुर, आगरा, देहरादून, शिमला और जम्मू तक पहुंच चुकी है. दो दिन में यह दिल्ली समेत बाकी हिस्सों को भी कवर कर लेगा.
कैसा है AQI?
हालांकि रविवार को बारिश नहीं हुई, लेकिन दिल्ली की हवा साफ रही. लगातार पांचवें दिन एयर क्वालिटी ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही. शाम 4 बजे AQI 92 दर्ज किया गया. पंजाबी बाग में सबसे अच्छी हवा दर्ज की गई, जिसका AQI 62 रहा. दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पिछले 24 घंटों में 211 पुराने वाहन जब्त किए गए और 11,157 प्रदूषण चालान जारी किए गए.'
पर्यावरण मंत्री क्या कहना है?
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'हमारी कड़ी निगरानी और सख्त कार्रवाई का असर साफ नजर आ रहा है. शहर की हवा पहले से बेहतर हुई है.'
रविवार को बादल तो छाए रहे और तापमान भी थोड़ा गिरा, लेकिन उमस ने परेशानी बढ़ाई. अधिकतम तापमान 36.2°C रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम था. कम से कम तापमान 28.4°C दर्ज किया गया. हीट इंडेक्स यानी महसूस होने वाला तापमान 47.5°C तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को तापमान 33-35 डिग्री के बीच रहेगा और शाम को हल्की बारिश हो सकती है.
Also Read
- सोमवार को दिल्लीवालों को गर्मी से राहत मिलने के आसार, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
- Delhi Gang Member Arrested: दिल्ली पुलिस ने 5 साल से फरार ‘ठक-ठक गैंग’ के मुख्य सदस्य को किया गिरफ्तार
- ‘AAP’ पैरेंट्स के साथ...', BJP सरकार के बिल से प्राइवेट स्कूलों को मिलेगी लूट की छूट, जानें और क्या बोले सौरभ भारद्वाज?