दिल्ली में इंटरनेशनल ठग गिरोह का पर्दाफाश, भारतीय-नाइजीरियाई गैंग से बरामद हुई नकदी, ATM कार्ड और मोबाइलों की भरमार
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें भारतीय और नाइजीरियाई नागरिक शामिल थे. इस ऑपरेशन में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त की गई हैं.
देशभर में फैले एक धोखाधड़ी रैकेट का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में भारतीयों के साथ विदेशी नागरिक भी शामिल थे, जो ऑनलाइन माध्यम से लोगों को ठगते थे. पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान सात आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें दो नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं.
डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने इस रैकेट को पकड़ने के लिए विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई की. जांच में सामने आया कि ये आरोपी सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिये लोगों को झांसे में लेकर उनसे पैसे ठगते थे. गिरोह के सदस्य देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले हुए थे और तकनीकी तरीके से लोगों को निशाना बनाते थे. अब तक पांच भारतीय और दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जांच में बरामद हुआ भारी सामान
पुलिस ने इस गिरोह के पास से ₹3.63 लाख की नकदी, 9 एटीएम कार्ड, 9 मोबाइल फोन, 6 बैंक पासबुक और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी उपकरण और दस्तावेज ठगी के काम में इस्तेमाल किए जा रहे थे. फिलहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और आगे की जांच जारी है.
और पढ़ें
- मिलिए पंजाब के 10 साल के बच्चे से, जिसने भीषण गोलीबारी के बीच जवानों को चाय पिलाई, अब भारतीय सेना उठाएगी उसकी पढ़ाई का खर्च
- नशे में टल्ली शराबी ने नदी में लगाई छलांग, रात भर चला रेस्क्यू, सुबह घर पर घोड़े बेचकर सोता मिला शख्स
- Russia Ukraine War: पुतिन के बदले सुर, यूक्रेन से शांति समझौते को लेकर दिया बड़ा बयान लेकिन फंसा दिया पेंच