छोड़नी पड़ सकती है दिल्ली! दिल्लीवालों का घुटने लगा है दम, आज भी इन जगहों पर 400 के पार हुआ AQI

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है. कई इलाकों में AQI 450 के पार पहुंच गया है और हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ बढ़ रही है.

X
Babli Rautela

दिल्ली एनसीआर में ठंड की शुरुआत भले हल्की हुई हो लेकिन प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ गया है. सोमवार को राजधानी की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है. कई इलाकों का AQI 450 से ऊपर दर्ज हुआ जो गंभीर स्थिति का संकेत है. हवा की धीमी रफ्तार तापमान में गिरावट और धूल धुआं मिलकर राजधानी की सांसों पर भारी पड़ रहे हैं.

रविवार को दिल्ली का ओवरऑल AQI 391 दर्ज हुआ जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. यह शनिवार के मुकाबले 21 पॉइंट ज्यादा था. हवा में मौजूद पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर ने भी चिंता बढ़ा दी.

सोमवार को और बदतर हो गए हालात

रविवार शाम चार बजे पीएम 10 का लेवल 373.3 और पीएम 2.5 का लेवल 215.8 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य सीमा से करीब साढ़े तीन गुना अधिक है. सोमवार को हालात और बदतर हो गए. शहर का औसत AQI 404 दर्ज हुआ.

दिल्ली एनसीआर के प्रमुख शहरों का AQI

शहर एक्यूआई
दिल्ली 404
नोएडा 451
गाजियाबाद 604
गुड़गांव 395
ग्रेटर नोएडा 471

गाजियाबाद का AQI 600 के पार पहुंचना बेहद खतरनाक स्थिति को दर्शाता है.

दिल्ली के किन इलाकों में हवा सबसे खराब

सोमवार को कई इलाकों ने गंभीर श्रेणी में प्रवेश कर लिया. नीचे सबसे खराब AQI वाले क्षेत्रों की सूची है.

रैंक इलाका एक्यूआई
1 वजीरपुर 456
2 विवेक विहार 456
3 रोहिणी 449
4 जहांगीरपुरी 446
5 बवाना 440
6 आनंद विहार 436
7 अशोक विहार 434
8 मुंडका 422
9 नरेला 422
10 बुराड़ी 415

इन इलाकों में हवा इतनी खराब है कि सुबह शाम लोगों को गले में जलन और आंखों में चुभन महसूस हो रही है.

पराली का योगदान बेहद कम

IIT पुणे के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के अनुसार रविवार को दिल्ली की हवा में पराली का योगदान केवल 1.39 प्रतिशत था जबकि शनिवार को यह 2.66 प्रतिशत था. यानी प्रदूषण की असली वजह स्थानीय स्तरीय धुआं धूल ठंडी हवा की कमी और धीमी हवाएं हैं.

AQI