दिल्ली की हवा में घूम रहा जहर! दिल्लीवालों के लिए सांस लेना हुआ मुश्किल, इन इलाकों में एक्यूआई 300 पार
दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. औसत एक्यूआई लगातार सोलह दिनों से बहुत खराब श्रेणी में है और शनिवार को यह तीन सौ पांच दर्ज किया गया. हालांकि रविवरा को मामूली सुधार दिखा है लेकिन प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर तैर रहा है
दिल्ली की हवा एक बार फिर लाल रेखा के करीब पहुंच गई है. रविवार को राजधानी का औसत एक्यूआई तीन सौ पांच दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. यह लगातार सोलहवां दिन है जब दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर बनी हुई है. हालांकि शनिवार और उससे पहले के दिनों की तुलना में मामूली सुधार दर्ज हुआ लेकिन हवा में तैरता प्रदूषण अभी भी गंभीर चिंता का विषय है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शुक्रवार को एक्यूआई 369 और गुरुवार को 377 था. बुधवार को यह 327 मंगलवार को 352 और सोमवार को 322 दर्ज किया गया था. इन आंकड़ों से साफ है कि दिल्ली में प्रदूषण का दबाव लगातार बना हुआ है और हवा साफ होने का कोई संकेत तुरंत नजर नहीं आ रहा है.
बदली हवा की दिशा
अनुकूल हवाओं की दिशा और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में कमी की वजह से कुछ सुधार हुआ है लेकिन विशेषज्ञ इसे राहत की शुरुआत नहीं मान रहे. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की आशंका है. उनके मुताबिक हवाएं तेज चलने की संभावना है इसलिए एक्यूआई गंभीर श्रेणी में नहीं जाएगा लेकिन बहुत खराब दायरे में बना रहेगा.
वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली ने भी अनुमान जताया है कि अगले सप्ताह तक दिल्ली की हवा बहुत खराब ही रहेगी. शनिवार को दोपहर से शाम तक उत्तर पश्चिम की ओर से लगभग पंद्रह किलोमीटर प्रति घंटे की सतही हवाएं चलीं लेकिन इसके बावजूद प्रदूषण के स्तर में पर्याप्त गिरावट नहीं आ सकी.
दिल्ली के निगरानी स्टेशनों की रिपोर्ट
सीपीसीबी के समीर ऐप के आंकड़ों से पता चलता है कि दिल्ली के अड़तीस सक्रिय निगरानी स्टेशनों में से किसी ने भी शनिवार को हवा को गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया. एक दिन पहले आठ स्टेशनों ने हवा को गंभीर स्थिति में बताया था. यह मामूली सुधार जरूर है लेकिन संतोषजनक नहीं.
सीपीसीबी के अनुसार अड़तीस स्टेशनों में पंद्रह ने वायु गुणवत्ता को खराब श्रेणी में दर्ज किया जबकि एक स्टेशन पर एक्यूआई मध्यम श्रेणी में देखा गया. बाकी सभी स्टेशनों की हवा बहुत खराब श्रेणी में रही जो यह साबित करती है कि स्वच्छ हवा अभी भी दिल्ली से काफी दूर है.