menu-icon
India Daily

गेट के सामने रोज गोबर कर जाती थी गाय, शख्स ने 'गौ माता' के मालिक से लिए ऐसा 'अनोखा बदला'....हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप

पुलिस ने बताया कि एक दुकानदार ने 21 अगस्त को शिकायत दी थी कि उसकी दुकान से नकदी चोरी हो गई है. जांच के दौरान पुलिस ने उसके पड़ोसी संदीप को ही मुख्य संदिग्ध माना और उसे 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 शख्स ने गाय के मालिक से लिए ऐसा 'अनोखा बदला

दिल्ली के सागरगुर इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां गाया का गोबर दो पड़ोसियों में झगड़े का कारण बन गया. आखिरकार परेशान शख्स ने बदला लेने की ठानी. 25 साल का शख्स अपने पड़ोसी की दुकान में घुसा और दुकान से 15000 रुपए चोरी कर लिए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.

क्या था पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चुराए हुए 15000 रुपए भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि एक दुकानदार ने 21 अगस्त को शिकायत दी थी कि उसकी दुकान से नकदी चोरी हो गई है. जांच के दौरान पुलिस ने उसके पड़ोसी संदीप को ही मुख्य संदिग्ध माना और उसे 25 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में संदीप ने अपना जुर्म स्वीकार करते चोरी करने का कारण बताया.

रोज-रोज गोबर कर जाती थी गाय

संदीप ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी की गाय उसके घर के बार घूमती रहती है और अक्सर उसके दरवाजे के आगे गोबर कर जाती है. संदीप ने दावा किया कि उसने कई बार दुकानदार से इसकी शिकायत भी की लेकिन उसने कोई एक्शन नहीं लिया. संदीप ने कहा कि शिकायत करने पर एक दिन उसने सरेआम उसे गाली भी थीं.

सबक सिखाने की खाई कसम

इसके बाद संदीप ने बदला लेने की कसम खाई और इसलिए मौका पाकर वह पड़ोसी की दुकान में घुस गया और उसकी दुकान से पैसे चुरा लिए.