menu-icon
India Daily

राजधानी में जारी है सर्द रातों का सितम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट; जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

दिल्ली में ठंडी रातों का दौर जारी है. गणतंत्र दिवस पर सुबह सर्द रही, दिन में धूप से राहत मिली. IMD ने येलो अलर्ट जारी किया है और बारिश की संभावना जताई है.

Kanhaiya Kumar Jha
राजधानी में जारी है सर्द रातों का सितम, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट; जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जनवरी के अंत में भी सर्दी का असर बना हुआ है. गणतंत्र दिवस के मौके पर सुबह का मौसम ठंडा रहा, जबकि दिन चढ़ने के साथ तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन रात होते ही ठंड फिर से तेज हो गई. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है.

गणतंत्र दिवस की सुबह दिल्ली में ठंडी रही. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया, जिससे सुबह-सुबह घर से निकलने वालों को सर्दी का सामना करना पड़ा. जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, धूप खिली और तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई. हालांकि शाम ढलते ही ठंडी हवाओं ने फिर से असर दिखाया और रात का मौसम ठिठुरन भरा रहा.

बारिश को लेकर येलो अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार मंगलवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. विभाग ने बताया कि बादलों की आवाजाही तेज हो रही है और अगले कुछ घंटों में मौसम करवट ले सकता है. हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ है. इसके प्रभाव से सुबह और रात के समय ठंडी हवाएं चल रही हैं. इससे सर्दी का असर ज्यादा महसूस हो रहा है. दिन के समय हालांकि मौसम थोड़ा सामान्य हो जाता है, लेकिन धूप कमजोर रहने से पूरी राहत नहीं मिल पा रही है.

वायु गुणवत्ता बनी चिंता

ठंड के साथ-साथ दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी चिंता का विषय बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. खराब AQI के कारण सुबह और रात के समय सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.

लोगों के लिए मौसम विभाग की सलाह

मौसम विभाग ने बारिश और गरज के दौरान लोगों को खुले स्थानों से दूर रहने की सलाह दी है. वाहन चलाते समय सतर्क रहने और फिसलन से बचने को कहा गया है. IMD ने बताया कि आने वाले दिनों में मौसम की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है. हालात के अनुसार आगे की चेतावनी और अपडेट जारी किए जाएंगे.