menu-icon
India Daily

PM Modi Birthday Special: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 21 भाषाओं में गीत, सीएम रेखा गुप्ता ने किया लॉन्च

सीएम रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लिए जीवन रेखा की तरह काम किया है. इसके बावजूद, पिछली सरकारों ने लगातार उनकी आलोचना की और अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया. आज हमारी सरकार उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PM Modi
Courtesy: Social Media

PM Modi 75th Birthday: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) के लिए एक गीत लॉन्च किया. शिक्षा विभाग ने मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में "नमो प्रगति दिल्ली बाल स्वर से राष्ट्र स्वर तक" नामक एक गीत तैयार किया है. इसे छात्र 21 विभिन्न भाषाओं में गा रहे हैं.

सीएम रेखा गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, "वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के लिए जीवन रेखा की तरह काम किया है. इसके बावजूद, पिछली सरकारों ने लगातार उनकी आलोचना की और अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया. आज हमारी सरकार उनके प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है."

सेवा पखवाड़ा की शुरुआत

उन्होंने स्कूली छात्रों को भी शुभकामनाएं देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि वह उनके द्वारा बनाए गए कार्ड उसी दिन भेज देंगी ताकि प्रधानमंत्री को बुधवार को ये कार्ड मिल जाएं. रेखा गुप्ता ने कहा, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आज ही आपके कार्ड भेज दूंगी ताकि उन्हें कल मिल जाएं. आपने इस गीत में कई भाषाओं में जिस तरह से उन्हें शुभकामनाएं दी हैं, वह उन्हें पसंद आएगा. उन्होंने कहा कि 15 दिवसीय ' सेवा पखवाड़ा ' के दौरान सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक पहल शुरू करेगी.

गीत के विमोचन के अवसर पर उन्होंने कहा, "सीएम श्री स्कूलों से लेकर नए पाठ्यक्रम, राष्ट्र नीति, नीव और निपुण तक, बच्चों को सीखने में सक्षम बनाने और उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे." मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बुधवार को सुबह 7 बजे कर्तव्य पथ पर विशेष प्रभातफेरी का भी आयोजन किया गया है.