menu-icon
India Daily

दिल्ली में शिक्षक महाकुंभ: सीएम रेखा ने शिक्षकों को किया सम्मानित, शिक्षा मंत्री प्रधान बोले- 'शिक्षकों के ही हाथों में है विकसित भारत की चाबी'

कार्यक्रम में सुश्री अनु गुप्ता को मेंटर टीचर्स की विशेष श्रेणी में श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह इस श्रेणी में पुरस्कार पाने वाली एकमात्र शिक्षिका रहीं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
CM Rekha Gupta honored teachers in the Teachers Maha Kumbh in Delhi
Courtesy: CM Rekha Gupta honored teachers in the Teachers' Maha Kumbh in Delhi

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक महाकुंभ का आयोजन किया गया. शिक्षा निदेशालय, दिल्ली द्वारा हर साल आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षकों के योगदान को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर 118 शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

शिक्षकों के हाथ में विकसित भारत की चाबी

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की और शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, "2047 तक विकसित भारत का सपना साकार करने की चाबी शिक्षकों के हाथ में है." उन्होंने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण का आधार बताते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की. यह बयान शिक्षकों के महत्व को उजागर करता है, जो देश के भविष्य को आकार दे रहे हैं.

सरकारी स्कूल: देश का भविष्य

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में सरकारी स्कूलों की महत्ता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "देश के कई बड़े नेता सरकारी स्कूल में पढ़कर आगे बढ़े हैं. ऐसे में देश के सरकारी स्कूल ही देश के भविष्य बन रहे हैं." उन्होंने दिल्ली सरकार के शिक्षा क्षेत्र में किए गए सुधारों और शिक्षकों के योगदान को रेखांकित किया, जो बच्चों को बेहतर भविष्य प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

अनु गुप्ता को विशेष सम्मान

कार्यक्रम में सुश्री अनु गुप्ता को मेंटर टीचर्स की विशेष श्रेणी में श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह इस श्रेणी में पुरस्कार पाने वाली एकमात्र शिक्षिका रहीं. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें उनके नवोन्मेषी शिक्षण दृष्टिकोण और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया. पुरस्कार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, शिक्षा मंत्री आशीष सूद और शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी ने संयुक्त रूप से प्रदान किया. इस अवसर पर सम्मानित टीचर अनु गुप्ता ने कहा, "यह सम्मान मेरे लिए गर्व का क्षण है और मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देता है."