Delhi Deputy Director Accident: दिल्ली के धौला कुआं में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. उनकी बाइक को तेज रफ्तार BMW ने टक्कर मारी थी, जिसे एक महिला चला रही थी. हादसे के बाद नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नवजोत को मृत घोषित कर दिया. हालांकि इस पूरे मामले में अब कई सवाल उठ रहे हैं.
मृतक के बेटे नवनूर सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पिता को नजदीकी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल जैसे एम्स या सफदरजंग में भर्ती नहीं कराया गया, बल्कि 19 किलोमीटर दूर ले जाया गया. उनका कहना है कि अगर उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया जाता तो उनकी जान बच सकती थी. नवनूर ने यह भी दावा किया कि जिस अस्पताल में उनके माता-पिता को भर्ती किया गया, वही अस्पताल BMW चलाने वाली महिला के परिवार से जुड़ा है.
#WATCH दिल्ली: धौला कुआं इलाके में कल रात एक BMW कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी घायल हो गई। आज सुबह घटनास्थल की वीडियो।
पुलिस का कहना है कि वाहनों को जब्त कर लिया गया है और अपराध टीम ने घटनास्थल की जांच की है। FSL टीम को भी मौके पर बुलाया… pic.twitter.com/xDFDMZKqdV— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 15, 2025Also Read
- दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के पास भीषण सड़क हादसा, BMW की टक्कर से वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
- भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर कई जगहों पर विरोध, दिल्ली पुलिस ने शिवसेना को नहीं दी प्रदर्शन की अनुमति
- DUSU Election 2025: सेनेटरी पैड से लेकर AI.. DUSU चुनाव में वादों की बारिश! ABVP-NSUI ने किए कई घोषणा
नवनूर ने आरोप लगाया कि उनकी मां गंभीर रूप से घायल थीं, फिर भी उन्हें अस्पताल की लॉबी में रखा गया, जबकि मामूली चोट वाले मरीजों को कमरे दिए गए. उन्होंने कहा कि उनके पिता को उचित इलाज नहीं मिला. नवनूर का यह भी कहना है कि हादसे के तुरंत बाद उनके माता-पिता को डिलीवरी वैन से अस्पताल भेजा गया.
इस पूरे मामले में नवजोत सिंह के दोस्त रिशव सम्राट ने भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब एम्स और सफदरजंग अस्पताल बेहद करीब थे, तो मरीजों को 19 किलोमीटर दूर क्यों ले जाया गया. उनका दावा है कि न्यू लाइफ अस्पताल BMW चला रही महिला के परिवार से जुड़ा हुआ है. रिशव ने बताया कि नवजोत सिंह ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा रह चुके थे और भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कई देशों का दौरा कर चुके थे.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने कहा कि नवजोत सिंह की पत्नी की हालत स्थिर होने पर उनका बयान दर्ज किया जाएगा. साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं सबूत नष्ट करने या छिपाने की कोशिश तो नहीं की गई. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि BMW तेज रफ्तार में थी और महिला चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसा मेट्रो पिलर नंबर 67 के पास हुआ था. टक्कर इतनी भीषण थी कि BMW और बाइक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद इलाके में भीषण जाम लग गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात बहाल कराया.