चीनी मांझा से 22 साल के बिजनेसमैन की हुई दर्दनाक मौत, दुकान से घर लौट रहा था शख्स

दिल्ली में एक बार फिर चीनी मांझा ने एक और जिंदगी छीन ली. 22 साल के बिजनेसमैन यश गोस्वामी की जान उस वक्त चली गई जब वो अपनी स्कूटर पर रानी झांसी फ्लाईओवर से गुजर रहे थे और अचानक चीनी मांझा उनके गले में आ फंसा.

Social Media
Princy Sharma

Chinese Manjha Kills Boy: दिल्ली में एक बार फिर चीनी मांझा ने एक और जिंदगी छीन ली. 22 साल के बिजनेसमैन यश गोस्वामी की जान उस वक्त चली गई जब वो अपनी स्कूटर पर रानी झांसी फ्लाईओवर से गुजर रहे थे और अचानक चीनी मांझा उनके गले में आ फंसा. इस वजह से वह अपनी स्कूटर से गिर पड़े और सिर पर गंभीर चोटें आईं. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह घटना शुक्रवार शाम की है, जब यश करोल बाग में अपनी ई-रिक्शा स्पेयर पार्ट्स की दुकान से घर लौट रहे थे. फ्लाईओवर पर अचानक एक चीनी मांझा उनके गले में फंसा और वह स्कूटर से गिर गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि किसने कटा हुआ मांझा उड़ाया था.

'सरकार कोई ठोस...'

यश के भाई अमित गोस्वामी ने दिल्ली सरकार से चीनी मांझे पर प्रभावी रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा, 'ऐसा कैसे हो सकता है कि एक ऐसा खेल जो जान के लिए खतरे का कारण बने, उसे चलने दिया जाए? लोग हर साल मर रहे हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. मेरा भाई मेरे लिए बेटे जैसा था और अब वह नहीं रहा.'

हैदरपुर फ्लाईओवर 

पिछले कुछ सालों में दिल्ली में चीनी मांझा कई मौतों का कारण बन चुका है. जुलाई 2022 में भी हैदरपुर फ्लाईओवर पर एक बाइकर की मौत इसी वजह से हुई थी. उसके बाद, शास्त्री पार्क फ्लाईओवर और नथू कॉलोनी फ्लाईओवर पर भी इसी तरह के हादसे हुए थे. इसके अलावा, जुलाई 2023 में पश्चिम विहार में एक सात साल के बच्चे की भी चीनी मांझा से मौत हो गई थी.

पुलिस ने चीनी मांझा बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. 1,000 से ज्यादा चीनी मांझे के रोल जब्त किए गए हैं और दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद, यह खतरनाक मांझा बाजार में बिकता रहता है और लोगों की जान लेता रहता है.