menu-icon
India Daily

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, 40 लाख का इनामी नक्सली मुठभेड़ में मारा गया

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति के एक प्रमुख सदस्य की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Garima Singh
CPI maoist killed in encounter
Courtesy: x

CPI maoist killed in encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के घने जंगलों में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीपीआई (माओवादी) की केंद्रीय समिति के एक प्रमुख सदस्य की मौत हो गई. छत्तीसगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि मारा गया माओवादी नेता गौतम उर्फ सुधाकर था, जो माओवादी आंदोलन का एक प्रमुख रणनीतिकार और विचारक माना जाता था. यह घटना पिछले महीने नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू की मुठभेड़ में मौत के बाद माओवादियों के लिए एक और बड़ा झटका है. 

बस्तर पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि यह अभियान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), और कोबरा इकाइयों की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया. अभियान की शुरुआत क्षेत्र में वरिष्ठ माओवादी नेताओं की मौजूदगी की विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर की गई थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुधाकर के साथ-साथ तेलंगाना राज्य समिति के सदस्य बंदी प्रकाश और दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति के पप्पा राव भी इस क्षेत्र में सक्रिय थे. 

माओवादी गढ़ में सुरक्षा बलों की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "त्वरित कार्रवाई करते हुए, इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान के वन क्षेत्र के काफी अंदर एक समन्वित अभियान शुरू किया गया, जिसे माओवादियों का गढ़ माना जाता है.'' इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने गौतम उर्फ सुधाकर को मार गिराया. सुधाकर लंबे समय से माओवादी संगठन की केंद्रीय समिति का हिस्सा था और उस पर भारी इनाम घोषित था. उसे मध्य भारत में माओवादी आंदोलन के प्रमुख रणनीतिकारों में से एक माना जाता था. 

तलाशी अभियान जारी, अन्य कैडरों की तलाश

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''जंगल में तलाशी अभियान अभी भी जारी है.'' शुरूआती जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में अन्य माओवादी कैडर भी घायल हुए हो सकते हैं या मारे गए हो सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.