Raipur Lightning Strike: छत पर खेल रहा था पब्जी, तभी मोबाइल पर गिरी आकाशीय बिजली, ब्लास्ट से तड़प तड़प चली गई जान
Raipur Lightning Strike: रायपुर में पब्जी खेलते वक्त एक युवक पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. मोबाइल उसके हाथ में फट गया. मृतक सन्नी कुमार गोरखपुर का निवासी था और निर्माणाधीन मकान में काम करता था. साथ ही छत्तीसगढ़ के बतौली क्षेत्र में बिजली गिरने की अन्य घटनाओं में दो किसानों और कई मवेशियों की मौत हो चुकी है.

Raipur Lightning Strike: राजधानी रायपुर से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है. खम्हारडीह थाना क्षेत्र में एक युवक की उस वक्त मौत हो गई जब वह मोबाइल में पब्जी खेल रहा था और उसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली की चपेट में आने से युवक के हाथ में पकड़ा मोबाइल फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक की पहचान 24 वर्षीय सन्नी कुमार बरसेनी के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का निवासी था. वह भावना नगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम कर रहा था और रविवार को दोपहर के समय मकान की छत पर बैठकर मोबाइल में पब्जी गेम खेल रहा था. तभी अचानक बारिश के साथ तेज गरज के बीच आकाशीय बिजली सीधे उसके हाथ में गिर गई.
युवक की घटनास्थल पर मौत
बिजली गिरते ही मोबाइल फट गया और युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. खम्हारडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.
आकाशीय बिजली का कहर
इस घटना से पहले छत्तीसगढ़ के बतौली क्षेत्र में भी आकाशीय बिजली के कहर से जानमाल का नुकसान हुआ है. बीते 10 दिनों में बिजली गिरने की घटनाओं में दो किसानों की जान जा चुकी है और 10 से अधिक मवेशियों की भी मौत हो गई है.
किसान की हुई मौत
रविवार को ही 60 वर्षीय किसान नानसाय मझवार की ग्राम तराईडांड गोविंदपुर के पास मौत हो गई जब वह चिचला मझवार क्षेत्र में भैंस चरा रहे थे. इस दौरान एक बैल और तीन बछड़े भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मारे गए.
ग्रामीणों में भय का माहौल
स्थानीय लोगों ने बताया कि इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है. मवेशियों की मौत से खेती प्रभावित हो रही है, क्योंकि वर्षा ऋतु में बैलों की सहायता से खेत जोतने का कार्य जोरों पर होता है. राज्य प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
Also Read
- Chhattisgarh Liquor Scam: ग्रेटर नोएडा से जुड़ा शराब घोटाले का कनेक्शन, मामले को लेकर हुआ बड़ा पर्दाफाश
- 'आज एक पर्ची आई', बेटे की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल को याद आए सरदार पटेल, खुद को बता डाला 'वंशज'
- भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया अरेस्ट, शराब घोटाले में नए सबूत मिलने के बाद बड़ा एक्शन