छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन CGPSC ने स्टेट सर्विस एग्जामिनेशन PCS 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस बार चयन प्रक्रिया लंबी और चरणबद्ध रही. प्रीलिम्स परिणामों के आधार पर 3,737 उम्मीदवारों को मेन परीक्षा के लिए चुना गया था.
CGPSC PCS 2024 के मेन लिखित परीक्षा 6, 27, 28 और 29 जून 2025 को आयोजित की गई थी. इन परीक्षाओं का रिजल्ट 10 नवंबर 2025 को जारी हुआ था. इसके बाद इंटरव्यू राउंड 20 नवंबर से 27 नवंबर 2025 तक चले. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की गई.
कमीशन ने राज्य सरकार की विभिन्न प्रशासनिक और उच्च सेवाओं के लिए कुल 643 कैंडिडेट्स का चयन किया है. यह चयन पूरी तरह से संयुक्त मेरिट पर आधारित है जिसमें लिखित और इंटरव्यू दोनों के अंक शामिल किए गए.
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स फॉलो करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
फाइनल चयन पूरी तरह लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में मिले कुल अंकों पर निर्भर करता है. किसी भी प्रकार के अपडेट, नोटिफिकेशन या आगे की प्रक्रिया से जुड़ी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहना चाहिए. PCS 2024 का फाइनल रिजल्ट आने के बाद चुने गए 643 उम्मीदवार अब छत्तीसगढ़ सरकार की प्रमुख सेवाओं में योगदान देने के लिए तैयार होंगे. यह उनके करियर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने उम्मीद जताई है कि चयनित उम्मीदवार राज्य प्रशासन को नई दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.